Site icon hindi.revoi.in

बिहार : सीएम नीतीश कुमार ने किया एलान – 2025 में तेजस्वी यादव करेंगे महागठबंधन की अगुआई

Social Share

पटना, 13 दिसम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बडा एलान करते हुए कहा कि वर्ष 2025 में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव महागठबंधन का नेतृत्व करेंगे और उन्हें ही महागठबंधन को आगे बढ़ना है।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले सीएम नीतीश ने मंगलवार को आहूत महागठबंधन के विधायक दल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी। नीतीश कुमार के इस बयान से साफ हो गया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इस बैठक में महागठबंधन के सहयोगी सभी सातों दल शामिल हुए।

फिर बोले – मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है न कि प्रधानमंत्री बनना

यही नहीं वरन नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुद के पीएम पद की रेस में न होने की भी बात कही। उन्होंने कहा, ‘मेरा टारगेट 2024 में भाजपा को हटाना है न कि प्रधानमंत्री बनना है।’ गौरतलब है कि इसी वर्ष अगस्त में नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था।

सबके समर्थन से लागू हुई थी शराबबंदी

बैठक के दौरान नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी को लेकर कोई भी अनाप-शनाप बातें ना करें क्योंकि सबके समर्थन से शराबबंदी हुई थी। उन्होंने कहा – ‘हमने महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए बिहार में शराबबंदी लागू की। शराबबंदी नहीं थी तो बहुत झगड़ा-झंझट होता था। अब सब ठीक हो गया है और आगे भी सब ठीक होगा।’

पहले भी तेजस्वी के नाम का कर चुके हैं जिक्र

इससे पहले नीतीश कुमार ने नालंदा के रहुई में डेंटल कॉलेज का उद्घाटन करने के दौरान भी तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था – ‘हमारे तेजस्वी जी हैं। इनको हम बिल्कुल आगे बढ़ा रहे हैं। जितना करना था, कर दिए, इनको और आगे करना है। आप लोग एक-एक बात समझ ही रहे हैं। हम लोग कोशिश कर रहे हैं काम करने का। नालंदा के लोग भविष्य में विकास की चिंता न करें, क्योंकि विकास के लिए हम जो काम कर रहे हैं, उसे भविष्य में तेजस्वी यादव आगे बढ़ाते रहेंगे। हम को सेवा करना था, कर लिए।’ इस दौरान तेजस्वी यादव वहां मौजूद थे।

Exit mobile version