Site icon hindi.revoi.in

बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल, इन तारीखों पर होगी परीक्षा

Social Share

पटना, 5 दिसंबर। बिहार बोर्ड से दसवीं और बारहवीं करने वाले छात्रों का इंतजार आखिरकार आज मंगलवार को खत्म हो गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। वे कैंडिडेट्स जो इस साल की बिहार बोर्ड की दसवीं या बारहवीं की परीक्षा दे रहे हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि एग्जाम किस तारीख से किस तारीख तक आयोजित होंगे। मोटे तौर पर जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक क्लास दसवीं यानी मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 23 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा। वहीं बारहवीं यानी इंटर परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 12 फरवरी 2024 के बीच होगा। डिटेल्ड शेड्यलू देखने के लिए आप biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

बिहार बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होंगी। पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक की। वहीं दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक की. समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं।

थ्योरी एग्जाम के पहले प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दसवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 18 से 20 जनवरी 2024 के बीच आयोजित होंगे। वहीं बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से 20 जनवरी 2024 के मध्य किया जाएगा। इनके एडमिट कार्ड भी कुछ समय में रिलीज कर दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड की बात करें तो बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 दिसंबर से 9 जनवरी 2024 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे। थ्योरी परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 जनवरी से 31 जनवरी 2024 के बीच डाउनलोड किए जा सकेंगे। लेटेस्ट अपडेट या किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें। इससे कोई जरूरी जानकारी आपसे नहीं छूटेगी।

Exit mobile version