पटना, 31 मार्च। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने महज 34 दिनों के भीतर मैट्रिक(10वीं) का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। इस सत्र की परीक्षा में 79.88 फीसदी की दर से कुल 12,86,971 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर भी प्रकाशित किया गया है।
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल जारी करते हुये श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग।
इस अवसर पर श्री संजय कुमार, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एवं श्री आनन्द किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति भी उपस्थित हैं।Watch: https://t.co/843zL4dklg
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) March 31, 2022
बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरुवार को बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों को जारी किया। इस दौरान, बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर, अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद थे।
रामायणी ने अर्जित किए 97.18 फीसदी अंक
बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा में कुल 16,48,894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें 8,06,705 छात्राएं एवं 8,42,189 छात्र थे। इनमें चार लाख छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं जबकि पांच लाख द्वितीय श्रेणी और तीन लाख थर्ड डिवीजन पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया
देखा जाए तो दसवीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के साथ ही बिहार बोर्ड ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एक तरफ जहां दूसरे बोर्ड अभी फाइनल परीक्षा का भी आयोजन नहीं कर सके हैं, वहीं बिहार बोर्ड ने रिकॉर्ड दिनों में परीक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया है। वस्तुतः उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्त होने के 11 दिनों बाद ही परिणाम जारी कर दिया गया। इसके साथ ही बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन गया है, जिसने इंटर और मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी किया है।
गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा इस वर्ष 2022 में 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। वहीं, गणित की परीक्षा मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से 24 मार्च को आयोजित की गई। इसके पहले बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा का परीक्षा परिणाम भी रिकॉर्ड समय में एक महीने के अंदर ही जारी कर दिया था।