पटना, 24 मई। कोरोना संक्रमण के लगातार कम होते मामलों के बावजूद बिहार सरकार कोई अवसर नहीं देना चाहती। इसीलिए उसने राज्य में जारी लॉकडाउन और एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि लॉकडाउन की पाबंदियां अब एक जून तक प्रभावी रहेंगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में कहा, ‘कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई, 2021 से तीन सप्ताह के लिए लॉडाउन लगाया गया था। आज फिर से सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई के आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात एक जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’
गौरतलब है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान जैसे कुछ अन्य राज्यों ने भी कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रही कमी के बावजूद लॉकडाउन या आंशिक कोरोना कर्फ्यू को एक-एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया है ताकि संक्रमण की वापसी की कोई गुंजाइश न बचे।
देखा जाए तो बिहार में लॉकडाउन लगने के बाद से ही कोरोना संक्रमण के मामले में कमी देखने को मिलने लगी। लॉकडाउन लगाने से पहले राज्य में दैनिक 15 हजार से अधिक सरकारी आंकड़े सामने आ रहे थे। लेकिन लॉकडाउन लगने के लगभग एक माह बाद प्रतिदिन अब पांच हजार से भी कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
राज्य में एक्टिव केस 41 हजार से नीचे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 4,002 मामले सामने आए थे और 107 लोगों की मौत हुई थी जबकि कुल 8,111 लोग स्वस्थ घोषित किए गए थे। राज्य में एक्टिव केस यानी इलाजरत मरीजों की संख्या भी घटकर 40,489 रह गई है। इसी क्रम में प्रतिदिन राज्य में एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना टेस्टिंग भी की जा रही है।