Site icon hindi.revoi.in

बिहार : कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच कांटे की टक्कर

Social Share

मुजफ्फरपुर, 8 दिसंबर। बिहार के कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के बीच कांटे का मुकाबला चल रहा है, वोटों की गिनती के पहले चार दौर में भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता से पीछे रहे जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा पांचवे दौर की मतगणना की समाप्ति के बाद आगे हो गए, लेकिन छठे दौर की समाप्ति के बाद वह एक बार फिर से पीछे हो गए हैं ।

स्थानीय आरडीएस कॉलेज में पोस्टल बैलट की गिनती के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद मतों की गिनती का काम जब शुरू हुआ तब पहले चार दौर में भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता बढ़त बनाए हुए थे लेकिन पांचवें दौर की मतगणना की समाप्ति के बाद जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा ने 682 वोट से बढ़त बना ली लेकिन छठे दौर की समाप्ति के बाद भाजपा के केदार गुप्ता 2066 वोट से आगे हो गए हैं । वोटों की गिनती 23 चक्र की होगी ।

गौरतलब है कि पिछले सोमवार को तीन लाख 11 हजार 728 मतदाताओं में से 57.90 प्रतिशत ने 320 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग कर 13 प्रत्याशियों का चुनावी किस्मत ईवीएम में कैद कर दिया था । इस सीट से भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता और महागठबंधन से जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के अलावा विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से नीलाभ कुमार और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) से मो. गुलाम मुर्तजा ने भी किस्मत आजमाई है।

Exit mobile version