हाजीपुर, 8 अप्रैल। बिहार में वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक पिकअप पर लोड करीब 12 से 15 लाख मूल्य की विदेशी शराब एवं एक टाटा सुमो, एक बोलेरो , एक आल्टो कार एवं एक बाइक जब्त किया है। जब्त की गई विदेशी शराब 110 कार्टन बताई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के बाजितपुर कुशाही गांव स्थित लीची के बगीचे में शराब माफियाओं के द्वारा बड़ी विदेशी शराब की खेप मंगवाकर डिलेवरी की जा रही है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवेंद्र नारायण सिंह पुलिस जवानों के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे जहां पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज भागने में सफल हो गया। मौके से पुलिस ने एक पिकप पर लोड 110 कार्टून विदेशी शराब, एक टाटा सूमो, एक बोलेरो,एक आल्टो कार एवं एक बाइक जब्त किया।
पुलिस जब्त किए गए वाहन के नम्बर के आधार पर चिंहित कर वाहन मालिक के विरुद्ध एवं शराब धंधेबाज थाना क्षेत्र के कस्तूरी सराय गांव निवासी शंकर साह के पुत्र विकास कुमार उर्फ बाबा एवं मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मालपुर अगरैल गांव निवासी महेश्वर महतो के पुत्र राकेश कुमार महतो उर्फ राजीव कुमार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है एवं आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है।