नई दिल्ली, 19 जून। एयरलाइन कम्पनी इंडिगो ने उड्डयन इतिहास का सबसे बड़ा सौदा तय किया है। इस क्रम में इंडिगो ने एयरबस को 500 विमानों का ऑर्डर दिया है। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सोमवार को बताया कि उसने 500 एयरबस A320 विमानों का रिकॉर्ड ऑर्डर दिया है।
भारतीय बाजार में 57.5% हिस्सेदारी
दरअसल, इंडिगो आने वाले समय में अपना काफी विस्तार करना चाहती है। इसके लिए उसने यह भारी-भरकम ऑर्डर दिया है। एअर इंडिया के टाटा ग्रुप के पास चले जाने के बाद इस एयरलाइन को काफी प्रतिस्पर्धा मिल रही है। इंडिगो का भारतीय एविएशन मार्केट में काफी दबदबा है। एयरलाइन के पास अप्रैल, 2023 के रिकॉर्ड के अनुसार भारतीय विमानन बाजार में 57.5 फीसदी घरेलू बाजार हिस्सेदारी थी।
2030 से 2035 के बीच मिलेंगे विमान
एक बयान में इंडिगो एयरलाइन ने इस ऑर्डर को एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा एक ही विमान की सबसे बड़ी खरीद करार दिया है। एयरलाइन ने बताया कि विमानों की डेलिवरी वर्ष 2030 से 2035 के बीच होगी। एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘यह 500 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर ना सिर्फ इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस से किसी एयरलाइन द्वारा खरीदा गया सिंगल एयरक्राफ्ट का सबसे बड़ा ऑर्डर है।’
.@Indigo6E & Airbus making history at #ParisAirShow with a deal for 500 #A320neo Family aircraft. The biggest single purchase agreement in the history of commercial aviation will contribute to democratising affordable & efficient air travel in India. https://t.co/0vbRdZ8kQS pic.twitter.com/m7goSdOhoQ
— Airbus Newsroom (@AirbusPRESS) June 19, 2023
क्या है ऑर्डर की कीमत?
कीमत की बात करें तो यह ऑर्डर 50 अरब डॉलर से अधिक कीमत का है। हालांकि, वास्त्विक राशि काफी कम होगी, क्योंकि इतने बड़े ऑर्डर के साथ अच्छा-खासा डिस्काउंट मिलेगा। इससे पहले मार्च में एअर इंडिया ने 470 विमानों का ऑर्डर दिया था।
इडिंगो के शेयर का भाव
इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड यानी इंडिगो का शेयर सोमवार को 0.41 फीसदी या 10 रुपये बढ़कर 2440 रुपये पर बंद हुआ। इस शेयर का 52 वीक हाई 2,488 रुपये और 52 वीक लो 1513.30 रुपये है। कम्पनी का मार्केट कैप सोमवार को 94,073.49 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था।