Site icon hindi.revoi.in

फीफा विश्व कप : दक्षिण कोरिया पर बड़ी जीत से ब्राजील क्वार्टर फाइनल में, नेमार की दमदार वापसी

Social Share

दोहा, 6 दिसम्बर। स्टार फुटबॉलर नेमार की चोट से उबरने के बाद दमदार वापसी के बीच पांच बार के पूर्व चैंपियन ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 के बड़े अंतर से हराकर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

ब्राजील ने 36 मिनट में ही ठोक दिए 4 गोल

स्टेडियम 974 में खेले गए इस पूर्व क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ब्राजील के चार खिलाड़ियों ने पहले 36 मिनट में ही चार गोल ठोक दिए। खास बात यह रही चोट से उबरने के बाद नेमार भी मैदान में उतरे और उन्होंने पेनाल्टी पर टीम का दूसरा गोल दागा। ब्राजील का मुकाबला अब क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया से होगा, जिसने मंगलवार को ही जापान को 3-1 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई है।

नेमार का ब्राजील के लिए 76वां गोल, अब पेले से सिर्फ कदम दूर

दक्षिण कोरिया के खिलाफ ब्राजील को सातवें मिनट में ही बढ़त मिल गई, जब विनिसियस जूनियर ने गोल किया। इसके बाद 13वें मिनट में पेनाल्टी पर नेमार ने गोल कर ब्राजील को 2-0 से आगे कर दिया। यह नेमार का ब्राजील के लिए 76वां गोल भी रहा। इस गोल के साथ नेमार अब दिग्गज पूर्व ब्राजीलियाई खिलाड़ी पेले के 77 गोलों के रिकॉर्ड से बस एक कदम पीछे हैं।

ब्राजील के लिए तीसरा गोल रिचार्लिसन ने 29वें मिनट में किया और फिर चौथा गोल लुकास पैक्वेटा ने 36वें मिनट में दागा। कोरिया की ओर से एकमात्र गोल पेक सेयुंग-हो ने 76वें मिनट में किया।

नेमार ने मैच के बाद कहा, ‘मैं बेहद डरा हुआ था। इस तरह की चोट के बाद वापसी करना बेहद मुश्किल होता है। मैं पूरी रात रो रहा था। मेरे परिवार को पता है कि मैं किस चीज से गुजर रहा था। लेकिन अंत में सब कुछ सही रहा। फिजियोथेरेपी कराना सफल रहा।’

आज तय हो जाएगी क्वार्टर फाइनल लाइनअप

इस बीच बुधवार को खेले जाने वाले पूर्व क्वार्टर फाइनल के अंतिम दो मुकाबलों के साथ क्वार्टर फाइनल लाइनअप तय हो जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में मोरक्को का सामना स्पेन से होगा और उसके बाद अल दाएन शहर के लुसैल स्टेडियम में पुर्तगाल की मुलाकात स्विट्जरलैंड से होगी। क्वार्टर फाइनल के अर्जेंटीना बनाम नीदरलैंड्स, इंग्लैंड बनाम फ्रांस और ब्राजील बनाम क्रोएशिया मुकाबले तय हो चुके हैं।

Exit mobile version