Site icon hindi.revoi.in

हॉकी विश्व कप : दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत से भारतीय अभियान का समापन, अर्जेंटीना के साथ संयुक्त नौवां स्थान

Social Share

राउरकेला, 28 जनवरी। मेजबान भारत ने शनिवार को यहां बिरसामुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर 5-2 की बड़ी जीत से 15वें एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप में अपने अभियान का समापन किया। हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में उतरी विश्व नंबर छह भारतीय टीम 16 प्रतिभागी टीमों को बीच अर्जेटीना के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर रही।

वर्गीकरण मैचों में अर्जेंटीना, फ्रांस व मलेशिया भी जीते

वर्गीकरण मैचों के अंतिम दिन खेले गए अन्य मैचों में अर्जेंटीना ने प्रथम प्रवेशी वेल्स को 6-0 से शिकस्त दी जबकि फ्रांस ने एक अन्य प्रथम प्रवेशी चिली को 4-0 एवं मलेशिया ने जापान को 3-2 से हराया। भारत व अर्जेंटीना से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका व वेल्स 11वें स्थान पर रहे। फ्रांस व मलेशिया की टीमें संयुक्त रूप से 13वें स्थान पर रहीं जबकि चिली और जापान को 15वें स्थान पर रहना पड़ा। वहीं क्वार्टर फाइनल में पराजित टीमों – इंग्लैंड, स्पेन, न्यूजीलैंड और कोरिया को क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें व आठवें स्थान पर रहना पड़ा।

सिर्फ एक हार के चलते भारत को खिताबी होड़ से बाहर होना पड़ा

वस्तुतः भारत का यह दुर्भाग्य ही रहा कि छह मुकाबलों में सिर्फ एक हार के चलते वह खिताबी दौड़ से बाहर हो गया। अन्यथा पूल डी के शुरुआती मुकाबलों में वह अजेय रहा। इस दौरान मेजबानों ने स्पेन और वेल्स को हराया जबकि इंग्लैंड से उसकी टक्कर गोलरहित छूटी थी। फिलहाल पूल में दूसरे स्थान पर रहने के कारण अंतिम आठ में प्रवेश के लिए उसे न्यूजीलैंड से क्रॉसओवर मैच खेलना पड़ा, जहां वह सडेनडेथ पेनाल्टी शूट आउट में हार के चलते खिताबी रेस से बाहर हो गया। अंततः नौवें से 16वें स्थान के वर्गीकरण मैचों में भारत ने पहले जापान को और अब दक्षिण अफ्रीका पर बड़ी जीत दर्ज की।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच की बात करें तो अभिषेक (चौथे मिनट) व हरमनप्रीत सिंह (11वें मिनट) ने पहले क्वार्टर में भारत को 2-0 से बढ़त दिला दी थी। हालांकि दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। लेकिन तीसरे क्वार्टर में शमशेर सिंह (44वें मिनट) ने बढ़त 3-0 की। आकाशदीप सिंह (48वें मिनट) और सुखजीत सिंह (58वें मिनट) ने मेजबान टीम के लिए अंतिम क्वार्टर में गोल किए। वहीं अंतिम क्वार्टर में ही दक्षिण अफ्रीका के लिए सैमकेलो विम्बी (48वां) और मुस्तफा कासिम (60वां मिनट) ने भी गोल किए।

बेल्जियम और जर्मनी के बीच खिताबी मुकाबले की बारी

अब रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में गत चैंपियन बेल्जियम दो बार के पूर्व विजेता जर्मनी के खिलाफ खिताब की रक्षा करने उतरेगा, जो उसने चार वर्ष पूर्व इसी स्टेडियम में नीदरलैंड्स को हराकर जीता था। फाइनल के पूर्व तीसरे स्थान के लिए तीन-तीन बार के पूर्व चैंपियनों – नीदरलैंड्स व ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी।

Exit mobile version