Site icon hindi.revoi.in

चंद्रशेखर आजाद पर हमले में पुलिस को बड़ी सफलता, अमेठी से एक युवक गिरफ्तार

Social Share

अमेठी, 29 जून। भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने गुरुवार को अमेठी से एक युवक को गिरफ्तार किया है। विमलेश सिंह नाम का युवक क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम से फेसबुक आईडी चला रहा था।

गिरफ्तार युवक ने फेसबुक पोस्ट लिखकर ली हमले की जिम्मेदारी

गिरफ्तार युवक विमलेश के इसी आईडी से चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। बुधवार को चंद्रशेखर पर गोली चलने के बाद इसी फेसबुक आईडी पर हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा गया कि इस बार बच गया, अगली बार नहीं बचेगा।

इस बार बच गया, अगली बार नहीं बचेगा

गिरफ्तार युवक अमेठी के ही गौरीगंज इलाके का रहने वाला है। अभी तक साफ नहीं है कि हमले के पीछे कारण क्या था। यह भी स्पष्ट नहीं है कि जिस युवक को गिरफ्तार किया गया है, वह भी हमले की साजिश में शामिल था या केवल फेसबुक पोस्ट ही उसने लिखा है। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।

चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार की शाम देवबंद में कार सवारों ने गोली चलाई थी। गोली उनकी कमर में लगते हुए निकल गई थी। उस वक्त चंद्रशेखर पांच लोगों के साथ कार से सहारनपुर जा रहे थे। एक गोली उनके साथी के हाथ में भी लगी थी। पुलिस ने हमले के बाद ही जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार का पीछा भी किया गया। कार को देर रात ही देवबंद के मीरगपुर से बरामद भी कर लिया गया।

इस बीच चंद्रशेखर पर हमले को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हुई। क्षत्रिय ऑफ अमेठी आईडी की इस पोस्ट में लिखा था, ‘भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण के कमर में लगी गोली, बच गया, अगली बार नहीं बचेगा।’

‘चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे

पुलिस ने पेज का संज्ञान लिया तो पांच दिन पहले की एक और पोस्ट दिखाई दी। इसमें चंद्रशेखर को मारने की धमकी दी गई थी। पोस्ट में लिखा था कि चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी दिनदहाड़े बीच चौराहे पर। दोनों पोस्ट वायरल होने पर पुलिस ने गौरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। मामला राजनीतिक पार्टी के प्रमुख से जुड़ा होने और विपक्ष के नेताओं के हमलावर होने के कारण पुलिस ने तेजी से काररवाई भी की।

अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. इला मारन ने बताया कि वायरल पोस्ट संज्ञान में आया और इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की गई है। अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली में इस मामले पर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। विमलेश सिंह नाम के युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version