Site icon hindi.revoi.in

टाटा आईपीएल : केकेआर को बड़ा झटका, अजिंक्य रहाणे चोटिल, इंग्लैंड दौरे से भी हो सकते हैं बाहर

Social Share

मुंबई, 17 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में प्रवेश की हल्की आस लगाए बैठे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बड़ा झटका लगा, जब अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ग्रेड III हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण शेष टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और आईपीएल का बायो-बबल को छोड़ने के लिए तैयार हैं। उनके आगामी इंग्लैंड दौरे से भी बाहर होने की आशंका उत्पन्न हो गई है।

इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया एक टेस्ट व तीन वनडे खेलेगी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड आगामी एक जुलाई को इंग्लैंड पर जाने वाली है। टीम वहां पर एक पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच खेलेगी। यह टेस्ट पिछले वर्ष के इंग्लैंड दौरे के वक्त टीम में उपजी कोविड समस्याओं के चलते नहीं खेला जा सका था। टीम इंडिया इंग्लैंड में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेलेगी, जिसका अंतिम मैच 17 जुलाई (रविवार) को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जाएगा।

रहाणे जल्द ही एनसीए को रिपोर्ट करेंगे

33 वर्षीय बल्लेबाज रहाणे पुणे के एमसीए स्टेडियम में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के खिलाफ केकेआर की 54 रनों की जीत के दौरान चोट खा बैठे थे। रहाणे अब जल्द ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को रिपोर्ट करेंगे और उन्हें ठीक होने में चार सप्ताह लग सकता है।

वैसे देखा जाए तो 2022 आईपीएल में रहाणे बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके हैं। सात मैचों में 19.00 के औसत से उनके बल्ले से सिर्फ 133 रन निकले। उन्हें पांच मैचों के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था।

दो बार के चैंपियन टीम केकेआर का आईपीएल 2022 में अब सिर्फ एक मैच बाकी है। यह मुकाबला बुधवार,18 मई को डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) से है। केकेआर इस मैच में जीत के बावजूद 14 अंक तक ही पहुंच पाएगा जबकि पराजय से उसकी विदाई पर औपचारिक मुहर लग जाएगी। इसकी वजह यह है कि दिल्ली कैपिटल्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) अपने अंतिम मैच के रहते ही 14 अंक हासिल कर चुके हैं। दूसरी तरफ एलएसजी के 13 मैचों में 16 अंक हैं और इस मैच में जीत से वह दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंच सकता है।

Exit mobile version