Site icon Revoi.in

पेरिस ओलम्पिक में भारत को बड़ा झटका : वजन बढ़ने से विनेश फोगाट आयोग्य घोषित, नहीं लड़ पाएंगी फाइनल बाउट

Social Share

पेरिस, 7 अगस्त। पेरिस ओलम्पिक खेलों में भारतीय उम्मीदों को आज बड़ा झटका लगा, जब महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल में पहुंचीं विनेश फोगाट को उनके स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले निर्धारित से अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस दिल तोड़ देने वाली खबर ने भारतीय ओलम्पिक दल सहित करोड़ों खेल प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया।

इन नियमों के तहत अयोग्य घोषित की गईं फोगाट

दरअसल, ओलम्पिक कुश्ती में प्रत्येक भार वर्ग की इवेंट दो प्रतियोगिता दिनों में आयोजित की जाती है। प्रत्येक कैटेगरी के लिए चिकित्सा नियंत्रण और वजन पहले प्रतियोगिता दिवस की सुबह में होता है। प्रतियोगिता के दूसरे दिन, फाइनल और रेपेचेज के लिए क्वालीफाई कर चुके एथलीटों का फिर से वजन लिया जाता है। विश्व कुश्ती के नियमों के अनुसार, यदि कोई पहलवान प्रतियोगिता के किसी भी दिन (प्रिलिमिनरीज, रेपेचेज और फाइनल राउंड) में वेट-इन में विफल रहता है, तो उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाता है।

वेट-इन के दौरान वजन निर्धारित से 100 ग्राम ज्यादा निकला

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनेश फोगाट प्रतियोगिता के शुरुआती दिन प्रतिस्पर्धा के लिए पात्र थीं, लेकिन दूसरे दिन की सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से थोड़ा अधिक था। बताया जाता है कि विनेश का वजन निर्धारित से लगभग दो किलोग्राम ज्यादा हो गया था। उन्होंने सारी रात जॉगिंग व अन्य एक्सरसाइज से वजन घटाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वेट-इन के दौरान वह निर्धारित से 100 ग्राम ज्यादा निकला।

IOA ने किया विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने एक बयान में कहा, ‘यह दुखद है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने की खबर साझा कर रहा है। टीम के रातभर के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उसका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक रहा। इस समय दल द्वारा कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करती है। हम मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।’

विनेश ने तीन बड़ी बाउट जीतकर ऐतिहासिक फाइनल में बनाई थी जगह

उल्लेखनीय है कि गैर वरीय विनेश ने बुधवार को तीन मुकाबले जीतकर इतिहास रचते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। तीन बार की राष्ट्रकुल खेल चैम्पियन विनेश ने शुरुआती दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और ओलम्पिक व विश्व विजेता जापानी मल्ल युई सुसाकी का अपराजेय क्रम तोड़ते हुए स्तब्धकारी जीत हासिल की।

अमेरिकी सारा हिल्डेब्रांट से स्वर्ण पदक के लिए होना था मुकाबला

विनेश ने क्वार्टरफाइनल मैच में यूक्रेन की पूर्व यूरोपीय चैंपियन ओक्साना लिवाच को शिकस्त दी और उसके बाद क्यूबा की मौजूदा पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन युसनेलिस गुज़मान को हराने के साथ ओलम्पिक कुश्ती के फाइनल में प्रवेश पाने वालीं पहली भारतीय महिला पहलवान का श्रेय अर्जित किया था। फाइनल में आज शाम विनेश फोगाट का सामना छठी वरीयता प्राप्त यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट से होना था।