Site icon hindi.revoi.in

UP पूर्व सांसद कादिर राणा को मिली बड़ी राहत: आचार संहिता उल्लंघन मामले में कोर्ट ने दी जमानत

Social Share

मुजफ्फरनगर। पूर्व सांसद कादिर राणा को मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग मामलों में जमानत मिल गई है। राणा बुधवार को यहां की विशेष सांसद-विधायक अदालत में पेश हुए जहां पीठासीन अधिकारी देवेंद्र सिंह फौजदार ने प्रत्येक मामले में 25,000 रुपये का मुचलका भरे जाने के बाद उनकी जमानत अर्जी मंजूर कर दी।

राणा के अलावा अन्य लोगों को मीरापुर में उपचुनाव के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोपी बनाया गया था। चुनाव अवधि के दौरान अधिकारियों द्वारा ये अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे। राणा के वकील नकली सिंह त्यागी ने यह पुष्टि की कि जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई है और पूर्व सांसद को रिहा कर दिया गया है।

कादिर राणा की बहू सुबुल राणा मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार थीं, लेकिन वह भाजपा के मिथिलेश पाल से चुनाव हार गईं। मीरापुर में मतदान 20 नवंबर को हुआ और नतीजे 23 नवंबर को जारी किए गए।

Exit mobile version