Site icon Revoi.in

छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन – 25 लाख के ईनामी कमांडर सहित 29 नक्सली ढेर, 3 जवान घायल

Social Share

रायपुर, 16 अप्रैल। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। राजधानी रायपुर से लगभग 220 किलोमीटर दक्षिण स्थित नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 29 नक्सलियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए हैं।

BSF और DRG के संयुक्त अभियान दल को मिली सफलता

पुलिस के अनुसार कांकेर जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत जंगल में नक्सलियों से मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान घायल हो गए। छोटेबेठिया क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (BSF) और जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान पर रवाना किया गया था। दल जब क्षेत्र में था, तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें दो जवान घायल हो गए। इसके बाद एक और जवान घायल हो गया।

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया, ‘यह बीएसएफ और कांकेर जिला रिजर्व बल (डीआरजी) की संयुक्त पार्टी द्वारा शुरू किया गया एक सफल खुफिया-आधारित माओवादी विरोधी अभियान था। अब तक 29 माओवादियों के शवों के अलावा स्वचालित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।’

ढेर किए गए नक्सलियों में शीर्ष माओवादी कमांडर शंकर राव भी शामिल

वहीं डीआईजी (बीएसएफ) आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों में शीर्ष माओवादी कमांडर शंकर राव भी शामिल है, जिसपर 25 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया, ‘ऑपरेशन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और उसे क्रियान्वित किया गया। हमने मौके पर पहुंचकर रणनीतिक कदम और पोजीशन ली। क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय सूचनाएं थीं। हम लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे।’

7 एके सीरीज राइफलें व 3 लाइट मशीन गन सहित काफी हथियार बरामद

पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। इनमें सात एके सीरीज राइफलें और तीन लाइट मशीन गन भी शामिल हैं। सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

छत्तीसगढ़ में 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके चलते जिले में 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में राजनंदगांव, महासमुंद, कांकेर और तीसरे चरण में सात मई को सुरगुजा, रायगढ़, जांजगिर चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग होगी।

2024 में अब तक 50 नक्सली ढेर

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में जो तीन जवान घायल हुए हैं, वे सभी खतरे से बाहर हैं। सुरक्षा बलों ने इस वर्ष अपने नक्सल विरोधी अभियान को तेज कर दिया है। उन्होंने इसके तहत 2024 में अब तक 50 नक्सलियों को मार गिराया है। इसके अलावा माओवादी हिंसा में 18 नागरिकों और छह सुरक्षाकर्मियों की भी जान गई है।