पटना, 15 जून। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज सुबह बड़ी चूक हो गई, जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सीएम नीतीश कुमार अपने आवास एक अणे मार्ग के पास ही सुबह टहल रहे थे, तभी एक लहरिया कट बाइक चालक वहां पहुंच गया। पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी और एसएसजी की बुलाई गई मीटिंग
बताया जा रहा है कि इस मामले में हाई लेवल मीटिंग शुरू हो गई है। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ गया है। एसएसजी के हाथ पांव फूल गए हैं। एसएसजी के कमांडेंट और अधिकारियों को बुलाया गया है। सीएम आवास पर पटना के एसएसपी भी पहुंचे हैं।
नहीं होते अलर्ट तो हो सकती थी घटना
हालांकि इस पूरे मामले पर कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हैं। हो सकता है कि बाद में मीडिया के सवालों का एसएसपी जवाब दें। कहा जा रहा है कि लहरिया कट बाइक चालक ने सीएम नीतीश कुमार के बगल से बाइक ले जाने की कोशिश की। ऐसे में वह सीएम के थोड़ा नजदीक आ गया। यह देखकर नीतीश कुमार फुटपाथ पर चढ़ गए। वह अलर्ट नहीं रहते तो दुर्घटना हो सकती थी। खैर, बाइक सवार को तुरंत पकड़ लिया गया। हालांकि युवक के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
पटना सहित कई शहरों में बाइकर्स गैंग का आतंक
गौरतलब है कि पटना में बाइकर्स गैंग का आतंक है। आए दिन लहरिया कट बाइकर्स सड़क पर दिखते हैं। पुलिस काररवाई भी करती है। कई बाइकर्स गैंग तो चेन स्नेचिंग की घटना को भी सुबह-सुबह अंजाम देते हैं। पटना ही नहीं बल्कि कई अन्य जिलों से भी चेन स्नेचिंग के सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं। वैसे, सीएम नीतीश की बात करें तो इसके पहले भी कई बार उनकी सुरक्षा में चूक हो चुकी है।