Site icon hindi.revoi.in

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, सेंसेक्स व निफ्टी में एक प्रतिशत से ज्यादा फिसलन

Social Share

मुंबई, 9 मई। पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा सहित अन्य भारतीय क्षेत्रों में लगातार मिसाइल हमलों और भारत की जवाबी कारवाई से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव का असर भारतीय शेयर बाजार पर हावी होता जा रहा है। व्यापक संघर्ष की आशंका से लगातार दूसरे दिन ज्यादातर सेक्टर में निवेशकों के बीच बिकवाली की होड़ दिखी और प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स व निफ्टी शुक्रवार को एक प्रतिशत से अधिक फिसल गए।

2 दिनों में निवेशकों के 7 लाख करोड रुपये डूबे

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शेयर बाजारों में उथल-पुथल के कारण दो दिनों में निवेशकों की संपत्ति सात लाख करोड़ रुपये घट गई। बीएसई में सूचीबद्ध कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 7,09,783.32 करोड़ रुपये घटकर 4,16,40,850.46 करोड़ रुपये (4.86 लाख करोड़ डॉलर) रह गया।

सेंसेक्स 80,000 से नीचे आया

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 80,000 से नीचे जाकर 79,454.47 पर बंद हुआ। बाजार खुलते ही गिरावट की राह अख्तियार कर चुका सूचकांक कारोबार के दौरान एक समय 1,366.47 अंकों की फिसलन से 78,968.34 तक जा गिरा था। सेंकेक्स से संबद्ध कम्पनियों में सिर्फ पांच के शेयर लाभ में रहे जबकि 25 में नुकसान दर्ज किया गया।

निफ्टी में 265.80 अंकों की गिरावट

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी भी 265.80 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008.00 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सूचकांक एक समय 338.05 अंकों की गिरावट से 24,000 के स्तर से नीचे 23,935.75 तक जा पहुंचा था। हालांकि अंतिम क्षणों में वह 24,000 के ऊपर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 39 के शेयर नुकसान में रहे जबकि 11 में बढ़त देखने को मिली।

साप्ताहिक आधार पर 1.30 प्रतिशत से ज्यादा की कमजोरी

कुल मिलाकर देखें तो सीमा पर तनाव गहराने के बीच साप्ताहिक आधार पर बीएसई सेंसेक्स में 1,047.52 अंक यानी 1.30 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी में 338.7 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में गिरावट आना जोखिम लेने से परहेज करने की धारणा को दर्शाता है।

सेंसेक्स की कम्पनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी में उल्लेखनीय गिरावट हुई। दूसरी ओर टाइटन, लार्सन एंड टुब्रो, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

एफआईआई ने 2,007.96 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की

दिलचस्प यह है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार तक भारतीय बाजार में निवेश करना जारी रखा जबकि खुदरा निवेशक इस समय थोड़े सतर्क हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने गुरुवार को 2,007.96 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड ने लगातार दूसरे दिन बढ़त दर्ज की और 1.53 प्रतिशत चढ़कर 63.80 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।

Exit mobile version