मुंबई, 13 मई। भारतीय शेयर बाजार में पिछले चार वर्षों की रिकॉर्ड तेजी के एक दिन बाद मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 1,282 अंक लुढ़क गया। आईटी और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कम्पनियों (एफएमसीजी) व वाहन शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा।
सेंसेक्स 81,148.22 अंक पर बंद
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,281.68 अंक यानी 1.55 प्रतिशत का गोता लगाते हुए 81,148.22 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,386.21 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स से संबद्ध कम्पनियों में 25 के शेयर नुकसान में रहे जबकि पांच लाभ में रहे।
निफ्टी में 346.35 अंकों की फिसलन
उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक निफ्टी भी 346.35 अंक यानी 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,578.35 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी से संबद्ध कम्पनियों में 13 के शेयर लाभ में रहे जबकि 37 में नुकसान दर्ज किया गया।
निवेशकों को लगभग 1.5 लाख करोड़ का नुकसान
घरेलू शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के चलते बीएसई में लिस्टेड कम्पनियों का मार्केट कैप पिछले सेशन के 432.56 लाख करोड़ रुपये से घटकर लगभग 431 लाख करोड़ रह गया। इसका मतलब है कि इससे निवेशकों को एक ही सत्र में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा।
इंफोसिस में सर्वाधिक 3.58 फीसदी की गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कम्पनियों में इंफोसिस में सर्वाधिक 3.58 प्रतिशत की गिरावट आई। इंफोसिस ने 24 घंटे पहले 7.91 फीसदी की तेजी दर्ज की थी। इसके अलावा पावर ग्रिड, इटर्नल, एचसीएल टेक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी, मारुति, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नीचे आए। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, भारतीय स्टेट बैंक शामिल हैं।
सेक्टोरल इंडेक्स
निफ्टी इंडिया डिफेंस में सबसे ज़्यादा बढ़त देखने को मिली, जो 4.12 की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके बाद निफ्टी मीडिया में 1.66 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.56 प्रतिशत की बढ़त, निफ्टी फार्मा में 1.22 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। निफ्टी फार्मा में यह बढ़त ऐसी उम्मीदों के बीच देखने को मिली है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का अमेरिकी जेनेरिक मार्केट पर सीमिट प्रभाव पड़ेगा।
एफआईआई ने 1,246.48 करोड़ के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,246.48 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.32 प्रतिशत बढ़कर 65.17 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

