Site icon hindi.revoi.in

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 93500 रुपये के नीचे पहुंचा दाम, चांदी में मामूली तेजी

Social Share

नई दिल्ली, 2 मई। देश में शुक्रवार को सोने की कीमतों में तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों को बड़ा झटका लगा। 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 968 रुपये की गिरावट के साथ 93,393 रुपये पर आ गया है, जो पहले 94,361 रुपये था।

इस हफ्ते सोने की कीमतों में करीब 2,200 रुपये की गिरावट

देखा जाए तो इस कारोबारी सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों में कुल मिलाकर करीब 2,200 रुपये की गिरावट आई है। 22 अप्रैल को सोने की कीमत 1,00,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी, लेकिन उसके बाद से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है।

वहीं अन्य कैरेट वाले सोने के दामों में भी गिरावट दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोना अब 91,115 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 83,120 रुपये और 18 कैरेट सोना 75,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती मुख्य वजह

सोने की कीमतों में आई इस गिरावट के पीछे दो प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। पहला, डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मजबूत होना। शुक्रवार को रुपया 40 पैसे की मजबूती के साथ 84 रुपये प्रति डॉलर से नीचे पहुंच गया, जो पिछले सात महीनों में सबसे मजबूत स्तर है। दूसरा कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में नरमी है। फिलहाल वैश्विक बाजार में सोना 3,265 डॉलर प्रति औंस के करीब बना हुआ है जबकि 22 अप्रैल को यह 3,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया था।

चांदी की कीमतों में मामूली तेजी

इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई है। चांदी 86 रुपए महंगी होकर 94,200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि इससे पहले यह 94,114 रुपये थी। वायदा बाजार में हालांकि थोड़ी तेजी देखने को मिली है। पांच जून का सोने का कॉन्ट्रैक्ट लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 93,215 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Exit mobile version