Site icon hindi.revoi.in

चौंंकाने वाली रिपोर्ट में बड़ा खुलासा – चीनी सेना के लिए काम करने वाले वुहान के वैज्ञानिकों ने बनाया था कोरोना वायरस?

Social Share

चौंकाने वाली रिपोर्ट में बड़ा खुलासा – चीनी सेना के लिए काम करने वाले वुहान के वैज्ञानिकों ने बनाया था कोरोनावायरस?

नई दिल्ली, 11 जून। कोरोना वायरस (कोविड-19) को लेकर एक रिपोर्ट में चौंकाना वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वुहान में चीनी सेना के साथ काम करने वाले वैज्ञानिक दुनिया के सबसे घातक कोरोनविर्यूज को मिलाकर एक नया म्यूटेंट वायरस बना रहे थे, जिसके कारण वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी से रिसाव हुआ और कोविड का प्रकोप शुरू हुआ।

‘द संडे टाइम्स’ ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि चीनी वैज्ञानिक खतरनाक प्रयोगों की एक गुप्त परियोजना चला रहे थे। रिपोर्ट सैकड़ों दस्तावेजों पर आधारित है, जिसमें पहले की गोपनीय रिपोर्ट, आंतरिक मेमो, वैज्ञानिक कागजात और ईमेल पत्राचार शामिल हैं।

जांचकर्ताओं में से एक ने कहा कि काम पर कोई प्रकाशित जानकारी नहीं है क्योंकि यह चीनी सेना के शोधकर्ताओं के सहयोग से किया गया था, जो इसे वित्तपोषित कर रहा था। जांचकर्ताओं का मानना है कि चीन जैविक हथियार बना रहा था। उन्होंने कहा, ‘यह तेजी से स्पष्ट हो गया है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कोविड-19 महामारी के निर्माण, प्रचार और कवर-अप में शामिल था।’

वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने 2003 में सार्स वायरस की उत्पत्ति का पता लगाना शुरू किया था और वह दक्षिणी चीन में बैट गुफाओं से एकत्र किए गए कोरोनविर्यूज पर जोखिम भरे प्रयोगों में लगा हुआ था। निष्कर्ष शुरू में सार्वजनिक किए गए थे। 2016 में, शोधकर्ताओं ने युन्नान प्रांत के मोजियांग में एक खदान में सार्स के समान एक नए प्रकार का कोरोनावायरस पाया।

चीन ने इन मौतों की सूचना नहीं दी, लेकिन तब पाए गए वायरस को अब कोविड के तत्काल परिवार के एकमात्र सदस्य के रूप में मान्यता प्राप्त है। फिर उन्हें वुहान संस्थान ले जाया गया और वैज्ञानिकों का काम क्लासीफाइड हो गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि एक दर्जन से अधिक जांचकर्ताओं को अमेरिकी खुफिया सेवाओं द्वारा एकत्र की गई इंटरसेप्ट्स से ‘मेटाडेटा, फोन जानकारी और इंटरनेट जानकारी’ तक पहुंच प्रदान की गई थी।

अमेरिकी विदेश विभाग के जांचकर्ताओं ने कहा, ‘खुद को एक नागरिक संस्थान के रूप में पेश करने के बावजूद, संयुक्त राज्य अमेरिका ने निर्धारित किया है कि वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने चीन की सेना के साथ प्रकाशनों और गुप्त परियोजनाओं पर सहयोग किया है। वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी कम से कम 2017 से चीनी सेना की ओर से प्रयोगशाला पशु प्रयोगों सहित वर्गीकृत अनुसंधान में लगा हुआ है।’

Exit mobile version