Site icon hindi.revoi.in

श्रद्धा मर्डर केस में बड़ा खुलासा – शरीर के टुकड़े करने के लिए आफताब ने कई हथियारों का किया था इस्तेमाल

Social Share

नई दिल्ली, 24 नवम्बर। श्रद्धा वॉकर की हत्यारोपित आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस को बताया है कि श्रद्धा के शरीर के टुकड़े करने के लिए उसने कई हथियारों का इस्तेमाल किया था। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया कि पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने पांच बड़े चाकू बरामद किए हैं, जिन्हें फोरेंसिक टीम को जांच के लिए भेजा गया है।

पूनावाला के छतरपुर फ्लैट से पुलिस ने जब्त किए हैं 5 चाकू

दिल्ली पुलिस ने पूनावाला के छतरपुर फ्लैट से पांच चाकू जब्त किए हैं। हालांकि श्रद्धा के शरीर को काटने के लिए इस्तेमाल की गई आरी अभी बरामद नहीं हुई है। पूनावाला ने कथित तौर पर 27 वर्षीय वॉकर का गला घोंट दिया और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए। बाद में बॉडी के इन टुकड़ों को कई दिनों तक आफताब ने फ्रिज में छिपा कर रखा और धीरे-धीरे आसपास के जंगलों में ठिकाने पर लगा दिया।

इस बीच, हत्या के मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने गुरुवार को मुंबई के पास भायंदर नहर में एक मोबाइल फोन की तलाशी ली। राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस टीम मुंबई के पास वसई इलाके में डेरा डाले हुए है। जांचकर्ताओं ने श्रद्धा और पूनावाला के दोस्तों, रिश्तेदारों और उनके द्वारा किराए पर लिए गए फ्लैटों के मालिकों सहित अन्य के बयान भी दर्ज किए।

दो वर्ष पहले भी आफताब ने दी थी धमकी

आफताब ने मुंबई में दो वर्ष पहले भी श्रद्धा को हत्या कर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। इस बात का खुलासा महरौली पुलिस ने किया। पुलिस को इस बारे में श्रद्धा का हस्ताक्षर किया हुआ एक पत्र भी मिला है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवम्बर, 2020 का एक पत्र मिला। पत्र के अनुसार आफताब ने श्रद्धा की बुरी तरह से पिटाई की और टुकड़ों में काटने की धमकी दी थी।

श्रद्धा ने इसे लेकर तुलींज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दी थी, जिसमें उसने आफताब पर गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कहा था कि आफताब छह माह से उसकी पिटाई कर ब्लैकमेल कर रहा है। वह आफताब से इतना डरती थी कि किसी से वारदात के बारे में बताने की हिम्मत भी जुटा नहीं पाई थी। बाद में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि इस बात की जांच करवाई जाएगी कि दो साल पहले जब श्रद्धा ने मुंबई पुलिस से शिकायत की थी, तब उस वक्त काररवाई क्यों नहीं की गई थी।

Exit mobile version