Site icon Revoi.in

CAG की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा – हर साल 282 डिरेलमेंट, दर्जनों लापरवाहियां

Social Share

नई दिल्ली, 4 जून। ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 जिंदगियां काल का गाल में समा गईं। हादसे के तीन दिन बाद भी वजह का पता नहीं चल पाया है। इस बीच कैग की छह महीने पहले की रिपोर्ट सामने आई है, जिसने डिरेलमेंट के मामलों को लेकर रेलवे की लापरवाहियों की पोल खोलकर रख दी है।

दिसम्बर, 2022 की कैग रिपोर्ट में रेलवे की कई विभागों की लापरवाही विस्तार से बताई गई थी। कैग रिपोर्ट में डिरेलमेंट के लिए कुल 24 कारण बताए गए हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, अप्रैल 2017 से मार्च 2021 के बीच, चार सालों में 16 जोनल रेलवे में 1129 डिरेलमेंट की घटनाएं हुईं। यानी हर साल लगभग 282 डिरेलमेंट हुए। इसमें कुल 32.96 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

डिरेलमेंट की वजहें

कैग ने की थीं ये सिफारिशें