Site icon hindi.revoi.in

भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स व निफ्टी 5 माह के निचले स्तर पर

Social Share

मुंबई, 13 नवम्बर। भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी बड़ी गिरावट का सिलसिला जारी रहा। भारी बिकवाली के कारण दोनों मानक सूचकांक – निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पांच महीने के निचले स्तरों पर जा गिरे।

निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये डूबे  

अक्टूबर में खुदरा मुद्रास्फीति के 14 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने और विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की निरंतर निकासी के बीच बैंकिंग, वाहन और पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण लगातार पांचवें दिन गिरावट देखने को मिली। गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी कम्पनियों का मार्केट कैप करीब 6 लाख करोड़ रुपये कम होकर 430 लाख करोड़ रुपये रह गया है, जो मंगलवार को 436 लाख करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार करेक्शन जोन में, सितम्बर से अब तक 10% की गिरावट

विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार करेक्शन के जोन में चला गया है। सेंसेक्स और निफ्टी ने 27 सितम्बर को अपना ऑल-टाइम हाई बनाया था और तब से ये करीब 10 फीसदी तक नीचे आ गए हैं। सेंसेक्स तब से 8300 अंक नीचे जा चुका है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि बाजार में अब भी बॉटम नहीं बना है और यहां से 10 फीसदी तक की और गिरावट आ सकती है।

सेंसेक्स में 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 984.23 अंक यानी 1.25 प्रतिशत का गोता लगाकर 77,690.95 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,141.88 अंक तक लुढ़क गया था। सेंसेक्स की 30 कम्पनियों में सिर्फ तीन के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई जबकि 27 गिरकर बंद हुए।

निफ्टी 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद

दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में गिरावट रही और यह 324.40 अंक यानी 1.36 प्रतिशत लुढ़क कर 23,559.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कम्पनियों में सिर्फ चार के शेयर हरे निशान में बंद हुए जबकि 46 में गिरावट दर्ज की गई।

निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए

बिकवाली का सबसे अधिक दबाव मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर पर देखा गया। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1,456 अंक या 2.64 प्रतिशत गिरकर 53,800 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 532 अंक या 2.96 प्रतिशत गिरकर 17,458 पर था। निफ्टी के करीब सभी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए। रिल्यटी, इन्फ्रा, ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, मेटल, और पीएसई में सबसे ज्यादा गिरावट थी।

सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए

एमएंडएम, टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एलएंडडी टॉप लूजर्स थे। एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और इन्फोसिस गेनर्स थे।

खुदरा मुद्रास्फीति 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर

इस बीच मंगलवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि खुदरा मुद्रास्फीति ने रिजर्व बैंक के ऊपरी संतोषजनक स्तर (छह प्रतिशत) को पार कर लिया है। खुदरा मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.21 प्रतिशत पर पहुंच गई, जिसका मुख्य कारण खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें हैं।

FII ने 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 3,024.31 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वहीं वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72.56 डॉलर प्रति बैरल रहा।

 

Exit mobile version