Site icon Revoi.in

स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम, पुलवामा में 30 किलो आईईडी बरामद

Social Share

श्रीनगर, 10 अगस्त। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने  स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर घाटी में आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम की, जब उन्होंने सर्च ऑपरेशन में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास लगभग 25 से 30 किलोग्राम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद की।

स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि आतंकी कुछ बड़ी साजिश रच रहे थे, जिसे नाकाम किया गया। सुरक्षा बलों ने विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया।

इस बीच आईईडी की बरामदगी के बाद उधमपुर-कटरा रेलवे लिंक और उधमपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस से पहले चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल डॉग स्क्वायड, सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों को अहम स्थानों पर तैनात किया गया था।

बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकवादियों को घेराबंदी

दूसरी ओर बडगाम में सुरक्षा बलों के साथ चल रही मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को घेर लिया गया है, जिसमें मई में कश्मीरी पंडित राहुल भट की हत्या में शामिल लतीफ राठेर भी शामिल है। भट एक सरकारी कर्मचारी था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने बताया बताया कि सुरक्षा बलों ने जिले में खानसाहिब इलाके के वाटरहेल में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। यह तलाशी अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया, जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। उन्होंने बताया कि वांछित आतंकवादी लतीफ राठेर समेत लश्कर के तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में घेर लिया गया है।