Site icon hindi.revoi.in

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में बड़ी साजिश नाकाम, 3 किलोग्राम IED बरामद, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय

Social Share

बारामूला, 13 दिसम्बर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम की और द्वारा उत्तरी कश्मीर के तुलीबल बारामूला में आतंकियों द्वारा लगाई गई आईईडी का पता लगाया। लगभग तीन किलोग्राम वजनी खतरनाक विस्फोटक का पता लगते ही बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंच गई और इसे निष्क्रिय कर दिया गया।

लगभग 2 घंटे के ऑपरेशन के बाद राजमार्ग फिर खोल दिया गया

भारतीय सेना ने बताया कि जम्‍मू-कश्‍मीर के तुलीबल क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दो-तीन किलोग्राम के विस्फोटक उपकरण का पता चला था। संदिग्ध आईईडी को खुदाई वाले इलाके में छुपाया गया था। आईईडी को बम डिस्पोजल टीम ने सुरक्षित तरीके से ब्लास्ट मेथड से डिफ्यूज किया है। करीब दो घंटे के भीतर राज्य राजमार्ग पर यातायात को फिर से बहाल कर दिया गया है।

जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची टीम

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के तुलीबल इलाके में संदिग्ध IED की जानकारी सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद मौके पर सोपोर पुलिस, 52RR और CRPF के जवान पहुंच गए। करीब दो घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद IED को निष्क्रिय कर दिया गया।

शोपियां जिले में भी बरामद हुआ था IED

गौरतलब है कि शोपियां जिले के शिरमल इलाके में सुरक्षा बलों ने IED बरामद की थी। बम निरोधक दस्ते ने IED को निष्क्रिय कर दिया था। साथ ही सुरक्ष बलों की टीम ने क्षेत्र की भी तलाशी ली थी।

Exit mobile version