इस्लामाबाद, 31 मार्च। पाकिस्तान की इमरान खान सरकार इन दिनों स्थिरता को लेकर गहरे संकट से जूझ रही है। दरअसल पाकिस्तान में 8 मार्च को विपक्षी दलों द्वारा नेशनल असेंबली सचिवालय के सामने अविश्वास प्रस्ताव पेश करने के बाद से सियासी उठापटक जारी है। फिलहाल पाकिस्तान में इमरान खान सरकार पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है जबकि 3 अप्रैल को वोटिंग हो सकती है। इसी बीच पीटीआई नेता फैसल वाव्डा ने एक पत्र का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान के जान को खतरा होने की आशंका जताई है।
एआरवाई न्यूज शो “ऑफ द रिकॉर्ड” पर एक पत्र के बारे में एक इंटरव्यू के दौरान सवालों के जवाब देते हुए फैसल वाव्डा ने दावा किया है कि पीएम इमरान खान की हत्या की साजिश रची जा रही है। इससे पहले भी मंत्री असद उमर और फवाद चौधरी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि इमरान खान को प्रधानमंत्री बने रहने पर “भयानक परिणाम” की चेतावनी दी गई है।
फिलहाल फैसल वाव्डा का कहना है कि प्रधानमंत्री इमरान खान की जान को खतरा है, लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या पत्र में प्रधानमंत्री की हत्या की कथित साजिश का जिक्र है, वह टालमटोल करते रहे। वहीं जब फैसल वाव्डा से पत्र में स्पष्ट रूप से हत्या के जिक्र के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।
फैसल वाव्डा का कहना है कि ‘अविश्वास मत के साथ-साथ उनकी (प्रधानमंत्री इमरान) की जान को भी खतरा है’। उनका कहना है कि वह वहीं कह रहे हैं, जो वह जानते हैं। इसके साथ ही उनका कहना है कि वह अपने नेता को लेकर काफी चिंतित भी हो रहे हैं। उनका कहना है कि ‘इमरान खान एक बहादुर आदमी हैं। वह अपने देश को कभी नहीं बेचेंगे. वह डॉलर नहीं लेंगे और ना हीं वह किसी को ठिकानों के उपयोग की अनुमति देंगे।’
फैसल वाव्डा ने बताया कि इमरान खान को प्रधानमंत्री चुने जाने से पहले से ही उनके पद से हटने की धमकी दी गई थी। एजेंसियां हमें सूचित करती थीं कि बड़ी रैलियों में इमरान खान पर हमला होने की संभावना है। लेकिन हम उनके सामने मानव ढाल के रूप में खड़े थे। हमने प्रधान मंत्री से अपने जीवन के खिलाफ खतरों को भी शेयर करने के लिए कहा था, लेकिन वह बहादुर हैं और इसे अपनी कमजोरी के रूप में पेश नहीं करना चाहते हैं।