Site icon hindi.revoi.in

AAP संगठन में बड़ा बदलाव : मनीष सिसोदिया पंजाब के प्रभारी नियुक्त, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के अध्यक्ष

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 21 मार्च। दिल्ली में लगभग डेढ़ दशक की सत्ता गंवाने के बाद अरविंद केजरीवाल की अगुआई वाली आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने संगठन में व्यापक फेरबदल किया है। इसके तहत मनीष सिसोदिया को जहां पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है वहीं सौरभ भारद्वाज दिल्ली AAP के नए अध्यक्ष होगे।

गोपाय राय को गुजरात की जिम्मेदारी, संदीप पाठक छत्तीसगढ़ देखेंगे

दरअसल, आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) की आज यहां बैठक हुई। इसमें संगठन को मजबूत करने पर फैसला लिया गया और चार राज्यों में प्रभारी बनाने पर सहमति हुई। गुजरात में गोपाल राय प्रभारी, दुर्गेश पाठक सह प्रभारी, गोवा में पंकज गुप्ता प्रभारी, पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी और सत्येंद्र जैन सह प्रभारी, छत्तीसगढ़ के लिए संदीप पाठक प्रभारी बनाए गए हैं। दिल्ली का अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज को बनाया गया है जबकि जम्मू कश्मीर की जिम्मेदारी मेहराज मलिक को दी गई है।

‘आप’ सांसद संदीप पाठक ने कहा, ‘आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का प्रमुख और मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है।’

सौरभ बोले – हार के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा, ‘चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने हमें (आप) वोट दिया था। हमें इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि हमें 2500 रुपये मिलेंगे और गैस सिलेंडर मिलेगा। हम पार्टी को मजबूत करेंगे और मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है। जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है, वह खरा सोना होता है।’

मेरी कोशिश रहेगी कि लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें – सिसोदिया

पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने का आदेश दिया है। मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने तीन वर्ष पहले जिस तरह अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, उसके बाद से ही पंजाब में बहुत काम हुए हैं… पंजाब के इतिहास में इतने काम पहले कभी नहीं हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत अच्छे काम किए हैं… पंजाब में AAP के प्रभारी के रूप में मेरी कोशिश यही रहेगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें।’

Exit mobile version