Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया को बड़ा झटका : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में फ्रैक्चर के चलते टी20 विश्व कप से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 29 सितम्बर। टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा, जब अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में फ्रैक्चर के कारण आगामी टी20 विश्व कप से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों से मीडिया में यह रिपोर्ट सामने आई है। विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होनी है और भारत का पहला मैच पाकिस्तान से 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। देखा जाए तो रवींद्र जडेजा के बाद बुमराह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा घुटने के ऑपरेशन से उबर रहे हैं।

एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे

उल्लेखनीय है कि बुमराह अपनी पीठ की समस्या के कारण ही एशिया कप में भी नहीं खेल सके थे। वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन (चोट से उबरने की प्रक्रिया) में थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टी20 मैच खेले। लेकिन उनकी चोट फिर उभर आई और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए पहले टी20 मैच से पहले मंगलवार को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान उन्होंने पीठ में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर रहना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया में आगामी आईसीसी टी 20 विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने की भारत की उम्मीदों के लिए यह एक बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है, लेकिन संकेत बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।

बुमराह को 6 माह तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि बुमराह पीठ दर्द की गंभीर समस्या से परेशान हैं और उन्हें छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है। यह तय है कि बुमराह टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे।

देखा जाए तो भारत के पास टी20 विश्व कप के लिए सुरक्षित खिलाड़ियों की सूची में मोहम्मद शमी और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी हैं। चाहर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। वहीं अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपने खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में हैं और बुमराह की अनुपस्थिति में युवा अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल के कंधों पर गेंद डालने का दबाव होगा।

Exit mobile version