Site icon hindi.revoi.in

टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल व कुलदीप यादव चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 8 जून। मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से प्रस्तावित पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से ठीक पहले भारतीय टीम को जबर्दस्त आघात लगा, जब कप्तान केएल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोटिल हो गए। दोनों ही खिलाड़ियों को पूरी सीरीज से बाहर होना पड़ा।

केएल राहुल को इस सिरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी क्योंकि क्रिकेट के सभी प्रारूपों के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को उनकी इच्छा के अनुरूप विश्राम दिया गया था। फिलहाल अब राहुल को भी बाहर होना पड़ा।

ऋषभ पंत पहली बार करेंगे राष्ट्रीय टीम की कप्तानी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने देर शाम ट्वीट के जरिए राहुल व कुलदीप के सिरीज से बाहर होने की जानकारी दी। उपकप्तान व युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत अब मेजबान दल की कप्तानी करेंगे।

राहुल आज शाम 5:00 बजे प्रेस करने वाले थे, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सके। पंत पहली बार भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं और इसलिए सभी की निगाहें उन पर होंगी। उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व किया है।

बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि कप्तान केएल राहुल को कमर के दाएं हिस्से में चोट लगी है जबकि कुलदीप यादव मंगलवार की शाम नेट्स पर बल्लेबाजी के दौरान दाएं हाथ में चोट खा बैठे। चयन समिति ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नामित किया है।

टीम इंडिया लगातार 13वां टी20 मैच  जीतकर रिकॉर्ड बनाने उतरेगी

उल्लेखनीय है कि भारत ने अब तक अफगानिस्तान के बराबर लगातार 12 मैच जीते हैं और वह लगातार 13वां टी20 जीतकर नया रिकॉर्ड बनाने का भी प्रयास करेगा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का मुख्य उद्देश्य हालांकि अक्टूबर में होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करना होगा।

दो वर्षों में पहली बार बिना बायो बबल के आयोजित की जा रही सीरीज का पहला मैच गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के अन्य चार मैच कटक (12 जून), विशाखापत्तनम (14 जून), राजकोट (17 जून) और बेंगलुरु (19 जून) में खेले जाने हैं।

सीरीज के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-

टीम इंडिया : ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह व उमरान मलिक।

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिक नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जेन्सन।

Exit mobile version