Site icon hindi.revoi.in

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका: मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता जसविंदर भल्ला का निधन

Social Share

मोहाली, 22 अगस्त। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। मशहूर कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार शनिवार को दोपहर को 12 बजे मोहाली के नजदीक बलोगी के श्मशान घाट पर किया जाएगा। बता दें कि पिछले कुछ समय से जसविंदर का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। वह अस्पताल में भर्ती थे।

सभी को गुदगुदाने वाले जसविंदर रुला गए

फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने वाले जसविंदर जाते-जाते सभी को रुला गए हैं। उनके निधन की खबर उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। जिसे पूरा करना संभव नहीं होगा। फिल्म कैरी ऑन जट्टा में अपनी कॉमेडी और कॉमिक टाइम से उन्होंने फैंस को खूब गुदगुदाया।

कल मोहाली में होगा जसविंदर का अंतिम संस्कार

जसविंदर भल्ला की अंतिम यात्रा 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पहुंचेगी। यहीं पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जसविंदर भल्ला पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया और लाखों दिलों पर राज किया। पंजाबी सिनेमा को उन्होंने अपने अभिनय से नए मकाम तक पहुंचाया। उनके निधन से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

Exit mobile version