नई दिल्ली, 15 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में रविवार को पहला बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब गत चैम्पियन इंग्लैंड को जबर्दस्त झटका लगा और यहां अरुण जेटली स्टेडियम में उसे अफगानिस्तान के खिलाफ 69 रनों की स्तब्धकारी पराजय झेलनी पड़ी।
𝐀𝐅𝐆𝐇𝐀𝐍𝐈𝐒𝐓𝐀𝐍 𝐖𝐈𝐍! 🎊
What a momentous occasion for Afghanistan as AfghanAtalan have defeated England, the reigning champions, to register a historic victory. A significant achievement for Afghanistan! 🤩👏#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvENG | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/miNw8WcDsw
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2023
अफगानी स्पिनरों के जाल में फंस गई इंग्लिश टीम
आईसीसी विश्व रैंकिंग में नौवें पायदान पर चल रहे अफगानिस्तान ने सिक्के की उछाल गंवाने के बाद ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (80 रन, 57 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) व विकेट कीपर इकराम अली खिल (58 रन, 66 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के अर्धशतकीय प्रहारों की मदद से 49.5 ओवरों में 284 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
उसके बाद अफगानी स्पिनरों के जाल में फंसकर इंग्लिश टीम हैरी ब्रूक की अर्धशतकीय कोशिश (66 रन, 61 गेंद, एक छक्का, सात चौके) के बावजूद 40.3 ओवरों में सिर्फ 215 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑफ स्पिनर मुजीबुर्रहमान (3-51), लेग ब्रेक गुगली विशेषज्ञ राशिद खान (3-37) व मोहम्मद नबी (2-16) आपस में मिलकर इंग्लैंड के आठ विकेट बांट लिए।
Afghanistan scripted history with a stunning upset win over defending champions England in Delhi in a thrilling #CWC23 clash 🙌#ENGvAFG | 📝: https://t.co/9T8oxF60Dt pic.twitter.com/E5c9OmRvIf
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 15, 2023
अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर पहली जीत
विश्व रैंकिंग में संप्रति छठे पायदान पर काबिज इंग्लैंड की अफगानिस्तान के हाथों यह पहली पराजय है। दोनों टीमों की पिछली दोनों मुलाकातें विश्व कप के दौरान ही हुई हैं, जिनमें इंग्लैंड की जीत हुई थी। सिडनी में 2015 में इंग्लैंड ने नौ विकेट से जीत हासिल की थी और मैनचेस्टर में 2019 उसने अफगानिस्तान को 150 रनों से हराया था। वैसे, अफगानिस्तान की विश्व कप के इतिहास में यह सिर्फ दूसरी जीत है। इससे पहले 2015 में विश्व कप में टीम ने स्कॉटलैंड को हराया था।
फिलहाल विश्व कप के मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड की यह जहां तीन मैचों में दूसरी पराजय थी वहीं अफगानी टीम दो पराजयों के बाद खाता खोलने में सफल रही। पहले ही मैच में गत उपजेता न्यूजीलैंड के हाथों पराजय के बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया था वहीं अफगानिस्तान को बांग्लादेश व फिर भारत से शिकस्त खानी पड़ी थी। अफगानिस्तान की अब 18 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से अगली मुलाकात होगी जबकि इंग्लैंड को अगला मैच 21 अप्रैल को मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।
स्टेडियम में अफगानी ध्वज के साथ अपनी टीम का हौसला बढ़ाते दिखे प्रशंसक
देखा जाए तो अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी, दोनों विभागों में अंग्रेजों को काफी पीछे छोड़ दिया। दिलचस्प तो यह रहा कि अरुण जेटली स्टेडियम में आज 26 हजार से ज्यादा दर्शक जुटे और सैकड़ों प्रशंसक अफगानी ध्वज के साथ अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आए।
रहमानुल्लाह व इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट पर जोड़े 114 रन
बल्लेबाजी के दौरान रहमानुल्लाह व इब्राहिम जादरान (28 रन, तीन चौके) ने अंग्रेज गेंदबाजों का बखूबी सामना करते हुए पहले ही विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी से टीम को बढ़िया शुरुआत दी। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरे, लेकिन बल्लेबाजों ने उपयोगी अंशदान भी किया।
इस क्रम में इकराम ने पचासा जड़ा तो राशिद खान (23 रन, 22 गेंद, तीन चौके) व मुजबुर्रहमान (28 रन, 16 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए दल को 280 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद ने 42 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
𝐎𝐯𝐞𝐫𝐬: 1️⃣0️⃣
𝐃𝐨𝐭𝐬: 3️⃣1️⃣
𝐑𝐮𝐧𝐬: 5️⃣1️⃣
𝐖𝐢𝐜𝐤𝐞𝐭𝐬: 3️⃣What an incredible bowling display by @Mujeeb_R88. Absolutely outstanding! 👏⚡
📸: ICC/Getty#AfghanAtalan | #CWC23 | #AFGvENG | #WarzaMaidanGata pic.twitter.com/EWB8OzlHpk
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 15, 2023
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने अंग्रेज बल्लेबाज शुरुआत से ही अफगानी गेंदबाजों के सामने फंसते प्रतीत हुए। 13वें ओवर में 68 रनों पर तीन शीर्ष बल्लेबाज लौट चुके थे। इनमें पिछले मैच के शतकवीर डेविड मलान (32 रन, 39 गेंद, चार चौके) भी शामिल थे। इसके बाद हैरी ब्रूक को छोड़ अन्य कोई बल्लेबाज मजबूती से अफगानी स्पिनर्स का सामना नहीं कर सका। बल्ले से उपयोगी अंशदान करने के अलावा तीन अहम विकेट निकालने वाले मुजीब को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
सोमवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका (लखनऊ, अपराह्न दो बजे से)।