Site icon hindi.revoi.in

मेघालय में कांग्रेस को बड़ा आघात : पूर्व CM मुकुल संगमा समेत 12 विधायक टीएमसी में शामिल

Social Share

शिलांग, 25 नवंबर। मेघालय में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, जब राज्य के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा सहित कांग्रेस  के 18 में से 12 विधायक तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए।

मुकुल संगमा ने गत सितम्बर में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी। तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि पाला बदल होने वाला है। हालांकि खबरें यह भी हैं कि मुकुल संगमा विधानसभा में विपक्ष के नेता विंसेट पाला से काफी परेशान थे।

बिना चुनाव लड़े टीएमसी बन गई प्रमुख विपक्षी पार्टी

मेघालय में अचानक हुए इस घटनाक्रम के बाद अब टीएमसी बिना चुनाव लड़े सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी बन गई है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक दल-बदलने के लिए दो-तिहाई का आंकड़ा पूरा करना जरूरी होता है। ऐसे में टीएमसी ज्वॉइन करने वाले मुकुल संगमा समेत सभी विधायकों की विधायकी पर भी कोई खतरा नहीं होगा।

टीएमसी को विस्तार देने में जुटी हैं ममता बनर्जी
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी पार्टी को लगातार विस्‍तार दे रही हैं और हालिया कुछ महीनों के दौरान कांग्रेस के कई नेता उनकी पार्टी से जुड़ चुके हैं।

इसी क्रम में गत 23 नवंबर को कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद, कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व अध्यक्ष और दिग्‍गज नेता अशोक तंवर एवं जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व महासचिव पवन वर्मा भी नई दिल्ली स्थित ममता बनर्जी के आवास पर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। ममता ने खुद इन तीनों नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

Exit mobile version