यरुशलम, 30 नवम्बर। इजराइल में फिर खूनी हमला हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है और छह लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यरुशलम के प्रवेश द्वार के पास हमास के आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया। जवाबी काररवाई में हमास के दो आतंकी भी मारे गए हैं। इस ताजा हमले के बाद इजराइल और हमास के बीच जारी अस्थायी संघर्ष विराम (सीजफायर) टूटने का खतरा उत्पन्न हो गया है। फिलहाल इस हमले के बाद तनाव बढ़ गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हमला गुरुवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 7.40 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हमास के आतंकी राजधानी यरुशलम के प्रवेश की जगह पर एक गाड़ी से घुसे और लोगों तथा बस स्टॉप पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।
पुलिस ने बताया कि ड्यूटी से जा रहे सैनिकों और हथियारबंद नागरिकों ने हमास आतंकियों पर जवाबी काररवाई की। इसमें दोनों आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये दोनों ही हमास आतंकी पूर्वी यरुशलम के रहने वाले थे। इनको पहले आतंकी घटनाओं के जुर्म में जेल भी भेजा गया था।
इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम एक दिन के लिए बढ़ा
इससे पहले इजराइल और हमास अस्थायी सीजफायर एक दिन और बढ़ाने पर सहमत हो गए थे, जिसकी समयसीमा गुरुवार को समाप्त हो रही थी। वस्तुतः इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम सुबह सात बजे समाप्त होने वाला था, लेकिन इसके कुछ मिनट पहले ही यह जानकारी सामने आई कि युद्धविराम एक दिन के लिए बढ़ गया है। कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा कि युद्धविराम की शर्तें पहले वाली ही रहेंगी, जिसके तहत हमास 10 इजराइली बंधकों को प्रतिदिन रिहा कर रहा है और बदले में इजराइल 30 फलस्तीनी कैदियों को छोड़ रहा है।
कतर ने निभाई है युद्धविराम में इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका
कतर ने युद्धविराम के लिए इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाई है। गाजा में इजराइली बमबारी और जमीनी अभियान के बाद युद्धविराम को यथासंभव लंबे समय तक जारी रखने का अंतरराष्ट्रीय दबाव है। अब तक हमलों में हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई है, बड़ी संख्या में लोग विस्थापित हुए हैं और मानवीय संकट पैदा हुआ है। युद्ध से पूरे क्षेत्र में तनाव है।
युद्धविराम बढ़ाने के लिए दोनों पक्षों में अंतिम वक्त में गतिरोध हुआ। हमास ने कहा कि इजराइल ने उसकी एक प्रस्तावित सूची को खारिज कर दिया, जिसमें सात कैदियों के नाम थे और इजराइल के हवाई हमलों में मारे गए तीन लोगों के अवशेष लौटाने का जिक्र था। इजराइल ने बाद में कहा कि हमास ने फिर संशोधित सूची सौंपी, जिससे युद्धविराम को आगे बढ़ाने का मार्ग प्रशस्त हुआ।