Site icon hindi.revoi.in

यूपी में फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 11 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Social Share

लखनऊ, 12 सितंबर। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 11 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर किए हैं। राज्य सरकार ने यह फैसला सोमवार देर रात को लिया है और तबादले का नोटिस जारी कर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है। अब जल्द ही सभी अफसर अपना नया कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि यूपी सरकार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह फैसला लिया है।

सरकार द्वारा तबादले का नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस के मुताबिक मार्कण्डेय शाही को श्रमायुक्त बनाया गया है। शाही अब तक विशेष सचिव खाद्य एवं रसद तथा नियंत्रक विधिक बांट माप विज्ञान विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम ग्रामीण राजेश कुमार पांडेय को जालौन का नया डीएम बनाया है।

इसके अलावा बस्ती के मुख्य विकास अधिकारी को अब कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई। वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सीएस. को बस्ती का नया मुख्य विकास अधिकारी और गोरखपुर में अपर आयुक्त एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक अनुज मलिक को अब संभागीय खाद्य नियंत्रक बनाया गया है। उन्हें गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण यानी गीडा का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

वहीं, गोरखपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पद पर तैनात नेहा बंधु का ट्रांसफर कर उन्हें मैनपुरी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। बरेली में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रत्यूष पांडेय को देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी और स्टाफ ऑफिसर, मुख्य सचिव दिव्य प्रकाश गिरि को विशेष सचिव आबकारी, विशेष सचिव आबकारी उदय भानु त्रिपाठी को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही सभी अधिकारी अपना नया पद संभालेंगे।

Exit mobile version