गाजियाबाद, 30 अक्टूबर। गाजियाबाद में बीटेक की छात्रा से माबाइल लूट मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी एननकाउंटर में ढेर कर दिया है। देर रात हुए इस एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई है। दरअसल, गाजियाबाद में एक ऑटो रिक्शा में जा रही कॉलेज की एक छात्रा से उसका फोन छीनने के प्रयास में बदमाशों ने उसे रिक्शा से बाहर खींच लिया जिससे वह गिरकर घायल हो गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है।
यह घटना शुक्रवार को मसूरी थानाक्षेत्र में घटी और पुलिस ने शनिवार शाम एक मुठभेड़ के बाद आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) विवेक चंद यादव ने कहा, ‘‘कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा कीर्ति सिंह घटना के समय अपने कॉलेज से वापस घर जा रही थी।
मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उसका फोन छीनने का प्रयास किया और चलती ऑटो रिक्शा से उसे बाहर खींच लिया।’’ उन्होंने बताया कि छात्रा वाहन से गिरकर डिवाइडर से टकरा गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बीच, पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशों का पता लगाया और एक मुठभेड़ के बाद मुख्य आरोपी बोबिल उर्फ बलबीर को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उक्त मुठभेड़ में बलबीर के पैर में गोली लगी है, वहीं मोटरसाइकिल चला रहा उसका साथी घटनास्थल से भागने में कामयाब रहा।
पुलिस ने इस घटना के संबंध में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं अब पुलिस ने दुसरे आरोपी को भी एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।