Site icon hindi.revoi.in

बिहार : पटना में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी काररवाई, 70 अवैध मकानों को गिराने दर्जनभर से ज्यादा बुलडोजर पहुंचे

Social Share

पटना, 3 जुलाई। बिहार की राजधानी पटना में रविवार को दीघा के राजीव नगर थानान्तर्गत नेपाली नगर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी काररवाई की शुरुआत की और राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित लगभग 70 मकानों को तोड़ने के लिए 12 से 14 बुलडोजर लेकर टीम पहुंची। इलाके में कई घर अवैध हैं, फिलहाल 70 मकानों को गिराने के आदेश जारी किए गए हैं। इस इलाके में कई भूखंड खाली हैं और कई मकानों का निर्माण भी चल रहा है।

पूरे इलाके में करीब दो हजार पुलिस बल तैनात

जिला प्रशासन ने अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान पूरे इलाके में करीब दो हजार पुलिस बलों को तैनात किया गया है। अधिकारियों और पुलिस बलों की देखरेख में जब मकानों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई तो उन्हें स्थानीय लोगों का प्रबल विरोध भी झेलना पड़ा।

पत्थरबाजी में एसपी सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान स्थानीय बाशिंदों के हमले व पत्थरबाजी में सिटी एसपी (सेंट्रल) अंबरीश राहुल सहित कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए। इलाके की कुछ महिलाएं भी नकाब पहनकर पत्थर चलाती नजर आई। इसके बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की। इससे पहले आंसू गैस के गोले दागकर भी हालात पर काबू पाने की कोशिश की गई।

दीघा भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ समेत लोग 12 गिरफ्तार

पुलिस ने दीघा भूमि संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्रीनाथ समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि मकान तोड़ने का काम शुरू हो गया है। शाम तक अवैध निर्माण वाले सभी मकान ध्वस्त कर दिए जाएंगे।

एक माह पहले संबंधित गृह स्‍वामियों को दी गई थी नोटिस

दरअसल, प्रशासन की ओर से करीब एक महीने पहले इन सभी मकानों को तोड़कर हटाने के लिए संबंध‍त गृह स्‍वामियों को नोटिस दी गई थी। इसके बाद प्रभावित लोगों ने इसके खिलाफ विरोध शुरू किया था। साथ ही, प्रशासन के पास गुहार लगाई थी। लोगों कहना था कि वे मकान के लिए नगर निगम को टैक्‍स देते रहे हैं। बिजली कनेक्‍शन और अन्य सुविधाएं भी उन्हें मिल रहीं तो फिर उनके मकानों को क्‍यों और कैसे तोड़ा जा सकता है।

कुछ दिन पहले इलाके के लोगों के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद से मुलाकात भी की थी। प्रतिनिधिमंडल ने बताया था कि उप मुख्यमंत्री ने उनकी बात सुनने और बीच का रास्‍ता निकालने का आश्‍वासन दिया था।

भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने काररवाई को बताया दमनकारी

इस बीच भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने बुलडोजर एक्शन को बीजेपी दमनकारी काररवाई बताया है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भाग लेने हैदराबाद गए संजीव चौरसिरया ने वहां से वीडियो बनाकर जारी बयान में कहा है कि राजीव नगर की 20 एकड़ की जमीन को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा दिया गया आदेश सरासर गलत है।

Exit mobile version