Site icon hindi.revoi.in

गुजरात में बड़ा हादसा : बस ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, SUV को मारी टक्कर नौ की मौत 30 से ज्यादा घायल

Social Share

अहमदाबाद, 31 दिसंबर। गुजरात के नवसारी जिले में लग्जरी बस और एसयूवी की टक्कर में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इनमें भी कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। मीडिया में आई जानकरी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई बस सूरत से वलसाड जा रही थी। जानकारी के मुताबिक फॉर्च्यूनर के ड्राइवर ने गाड़ी से संतुलन खो दिया। जिसके बाद वह दूसरे लेन पर आ रही बस से जा टकराई। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बस और फॉर्च्यूनर के बीच हुई टक्कर इतनी खतरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जानकरी मिलते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव अभियान शुरू किया। बता दें कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर वेसमा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, चलती गाड़ी में बस ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और कार में टक्कर मार दी।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, वहीं मृतकों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि शवों को निकालने के लिए दोनों गाड़ियों को काटना पड़ा है। इसकी वजह से घायलों तक राहत पहुंचने में थोड़ी देरी हुई है।

Exit mobile version