Site icon Revoi.in

आईपीएल -17 : भुवनेश्वर ने राजस्थान रॉयल्स से छीना मैच, रोमांचक संघर्ष में SRH की अंतिम गेंद पर एक रन से जीत

Social Share

हैदराबाद, 2 मई। नितीश कुमार रेड्डी (नाबाद 76 रन, 42 गेंद, आठ छक्के, तीन चौके) और ट्रेविस हेड (58 रन, 44 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) के दमदार पचासों के बाद अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार (3-41) की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से सनराजर्स हैदराबाद (SRH) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स (RR) को अंतिम गेंद तक खिंचे रोमांचक संघर्ष में एक रन से हरा दिया।

रनों के लिहाज से एसआरएच ने अपनी सबसे कम अंतर की जीत का रिकॉर्ड सुधारा

इस परिणाम के साथ एसआरएच ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे कम अंतर की जीत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। उसने अपना पिछला रिकॉर्ड भी इसी सत्र में गत नौ अप्रैल को मुल्लांपुर दाखां में पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन की जीत के दौरान बनाया था।

ट्रेविस हेड व रेड्डी के बीच 57 गेंदों पर 96 रनों की भागीदारी

उप्पल स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरे एसआरएच के ओपनर ट्रेविस हेड ने 35 रनों पर दो बल्लेबाजों के लौटने के बाद न सिर्फ मौजूदा सत्र में 50+ की चौथी पारी खेली वरन आईपीएल करिअर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले रेड्डी के साथ उन्होंने 57 गेंदों पर 96 रनों की मजबूत साझेदारी कर दी।

एसआरएच ने सत्र में पांचवीं बार बनाया 200+ का स्कोर

हेड के लौटने के बाद रेड्डी और हेनरिक क्लासेन (नाबाद 42 रन, 19 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) के बीच सिर्फ 32 गेंदों पर अटूट 70 रनों की भागीदारी आ गई और हैदराबाद ने तीन विकेट पर ही 201 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा कर दिया। वर्तमान सत्र में हैदराबाद की ओर से पांचवीं बार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला। वहीं टी20 विश्व कप टीम में स्थान पाने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन (62) खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए।

खराब शुरुआत के बाद यशस्वी व पराग ने 78 गेंदों पर जोड़े 134 रन

जवाबी काररवाई में RR की हदसाने वाली शुरुआत के बाद रियान पराग (77 रन, 49 गेंद, चार छक्के, आठ चौके) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, दो छक्के, सात चौके) ने मजबूत अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 134 रनों की साझेदारी भी की।

स्कोर कार्ड

इसके बाद शिमरॉन हेटमायर (13 रन, नौ गेंद, एक छक्का, एक चौका) और अंत में पॉवेल ने तेज हाथ दिखाए हुए दल को जीत की देहरी तक पहुंचा ही दिया था। लेकिन कप्तान पैट कमिंस (2-35) और टी. नटराजन (2-35) का भरपूर सहयोग पाने वाले भुवी ने अंतिम गेंद पर राजस्थान से मैच छीन लिया।

RR की 10 मैचों में दूसरी हार, छठी जीत से हैदराबाद चौथे स्थान पर

देखा जाए तो अंक तालिका में कमोबेश शुरुआत से ही सबसे आगे चल रहे राजस्थान रॉयल्स को लगातार चार जीत के बाद पहली और 10 मैचों में सिर्फ दूसरी पराजय का सामना करना पड़ा। हालांकि वह 16 अंकों के साथ अब भी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे है और चार मैचों के रहते प्लेऑफ में उसका प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है। वहीं एसआरएच की 10 मैचों में यह छठी जीत थी और उसने 12 अंकों के साथ गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (10 मैचों में 10 अंक) को पांचवें स्थान पर धकेलने के साथ खुद चौथा स्थान हासिल कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (नौ मैचों में 12 अंक) व लखनऊ सुपर जाएंट्स (10 मैचों में 12 अंक) क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर हैं।

आज का मैच : मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (मुंबई, शाम 7.30 बजे)।