Site icon Revoi.in

भारत की जीत में भुवी और चाहर चमके, पहले टी20 मैच में श्रीलंका 38 रनों से परास्त

Social Share

कोलंबो, 26 जुलाई। श्रीलंका की कसी गेंदबाजी के समक्ष भारतीय बल्लेबाज बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं बना सके थे। लेकिन जरूरत के वक्त भारत के तेज गेंदबाज द्वय भुवनेश्वर कुमार (4-22) और दीपक चाहर (2-24) ने जानदार गेंदबाजी की और टीम इंडिया ने रविवार की रात यहां यहां खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबानों को नौ गेंदों के शेष रहते 38 रनों से मात दे दी।

श्रीलंका के खिलाफ एक दिनी सीरीज 2-1 के अंतर से अपने नाम कर चुकी शिखर धवन एंड कम्पनी आर.प्रेमदासा स्टेडियम की दूधिया रोशनी में सिक्के की उछाल गंवाने के बाद 20 ओवरों में पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी। लेकिन श्रीलंकाई टीम भारतीयों की मारक गेंदबाजी के सामने 18.3 ओवरों में 126 रनों तक ही पहुंच सकी। दोनों टीमों के बीच अगले दोनों टी20 मुकाबले क्रमशः 27 व 29 जुलाई को इसी मैदान पर खेले जाएंगे।

भारतीय पारी के दौरान पृथ्वी शॉ की अंतरराष्ट्रीय टी20 करिअर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर डी. चमीरा (2-24) के शिकार हो गए। लेकिन सूर्यकुमार यादव (50 रन, 34 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) के अर्धशतक के अलावा कप्तान शिखर (46 रन, 36 गेंद, एक छक्का, चार चौके), संजू सैमसन (27 रन, 20 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व ईशान किशन (20 रन, 14 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की उपयोगी पारियों से टीम 160 के पार पहुंच गई। इस दौरान शिखर व संजू के बीच दूसरे विकेट पर 51 और शिखर सूर्यकुमार के बीच तीसरे विकेट पर 62 रनों की दो अर्धशतकीय भागीदारियां भी हुईं। चमीरा के अलावा वी. हसारंगा ने भी 28 पर दो विकेट लिए।

जवाबी काररवाई में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को न सिर्फ बांधकर रखा वरन लगातार अंतराल पर विकेट भी निकाले। चरिथ असलांका (44 रन, 26 गेंद, तीन छक्के, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। श्रीलंका का स्कोर एक समय 13वें  ओवर में तीन विकेट पर 90 रन था। लेकिन इसके बाद लाइन लग गई और अगली 34 गेंदों के अंदर 36 रनों की वृद्धि पर अंतिम सात विकेट गिर गए। ‘मैन ऑफ द मैच’ भुवी व चाहर के अलावा प्रथम प्रवेश स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी प्रभावित किया और 28 रन देकर एक सफलता हासिल की।