अहमदाबाद, 24 जुलाई। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक व प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने तीन दिवसीय गुजरात दौरे के समापन पर कहा कि इस महत्वपूर्ण यात्रा से भारत व भूटान के रिश्ते और मजबूत होंगे। दौरे के अंतिम दिन भूटान नरेश व पीएम ने गिफ्ट सिटी का भ्रमण किया और गांधीनगर के निकट बनने वाले वैश्विक वित्तीय व आईटी सेवा केंद्र का भी अवलोकन किया।
सीएम भूपेंद्र पटेल को दिया धन्यवाद
गांधीनगर से रवानगी से पहले पीएम शेरिंग टोबगे ने मीडिया से बातचीत में अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने कहा, ‘आज हमने गिफ्ट सिटी का दौरा किया है। इस स्मार्ट सिटी ने जिस प्रकार से बहुत ही कम समय में जो उपलब्धि हासिल की है, उससे हम बहुत प्रभावित हुए हैं। हमारी यात्रा से भारत और भूटान की दोस्ती और मजबूत होगी। भूटान के महामहिम राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक की ओर से मैं गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को इस शानदार व्यवस्था के वास्ते धन्यवाद देता हूं।’
Gave warm send-off to His Majesty the King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck and the Prime Minister of Bhutan H.E. Tshering Tobgay, at Ahmedabad airport. pic.twitter.com/yROyw9vYDY
— Bhupendra Patel (@Bhupendrapbjp) July 24, 2024
माइंडफुलनेस सिटी के विकास के लिए साझेदारी का आह्वान
भूटान के प्रधानमंत्री ने भारत और भूटान के बीच माइंडफुलनेस सिटी के विकास के लिए साझेदारी का भी आह्वान किया है। इस योजना का क्रियान्वयन भारत की सीमा के निकट दक्षिणी भूटान के गेलेफू शहर में किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भूटान के राजा वांगचुक और प्रधानमंत्री टोबगे ने रवाना होने से पहले हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद शहर का आसमान से विहंगम अवलोकन किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल स्वयं भूटानी मेहमानों को छोड़ने हवाई अड्डे तक गए।
His Majesty King of Bhutan Jigme Khesar Namgyel Wangchuck and Bhutanese Prime Minister Tshering Tobgay visited the Statue of Unity, the world's tallest statue, today. During the visit, they were informed about the role of Sardar Patel during India's freedom struggle and his… pic.twitter.com/Fr3TQyH9Lk
— Gujarat Tourism (@GujaratTourism) July 22, 2024
इस बीच गुजरात सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दौरे पर आए प्रतिनिधिमंडल विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और जिला शीतलन प्रणाली और उपयोगिता सुरंग जैसी अन्य उच्च तकनीक प्रणालियों को देखकर प्रभावित हुआ। प्रधानमंत्री टोबगे ने कहा, ‘जिस दिन हम आए, उस दिन हमने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया था। मैं आपको कह सकता हूं कि सरदार वल्लभभाई पटेल की विशाल प्रतिमा को देखकर मैंने महसूस किया जैसे, तीर्थस्थल पर आया हूं और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि को अनुभव किया।’
अडाणी समूह के प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना स्थलों का भी दौरा किया
अधिकारियों ने बताया कि भूटान नरेश और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुंद्रा और खावड़ा में अडाणी समूह के प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजना स्थलों का दौरा किया। उन्होंने बताया कि अडाणी समूह मुंद्रा में भारत के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह का संचालन करता है जबकि यह खावड़ा में दुनिया का सबसे बड़ा अक्षय ऊर्जा पार्क विकसित कर रहा है।