Site icon hindi.revoi.in

भूपेश बघेल का प्रहार – ‘यदि सबसे बड़ा झूठा खोजा जाए तो मोदी जी का चेहरा सामने आता है’

Social Share

रायपुर, 14 नवम्बर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबर्दस्त प्रहार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी जिम्मेदारी के सिंहासन पर बैठे हैं, इसलिए वो भाग नहीं सकते। उन्हें जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा।

पीएम मोदी छत्तीसगढ़ आकर मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे

सीएम भूपेश बघेल ने एक समाचार एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं और मुझे गालियां दे रहे हैं, मुझ पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। मैं भी ओबीसी से आता हूं। वहीं पीएम मोदी ने तो गुजरात के सीएम रहते हुए वहां के आरक्षण नियमों में संशोधन किया और उस कारण वह ओबीसी में आ गए। आप जिम्मेदारी के सिंहासन पर बैठे हैं और आपको सवालों का जवाब देना होगा। आप जाति जनगणना क्यों नहीं कराते? आप किस बात से डरते हैं? जब आलोचना होती है तो वह पीएम पद को लेकर होती है, किसी व्यक्ति विशेष की नहीं।’

‘साजिश करने वाले इसके अलावा भला और क्या कर सकते हैं?

सीएम बघेल ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सबसे बड़े झूठे की तलाश होगी तो पीएम मोदी का नाम आएगा। उन्होंने कहा, ‘अगर आप सबसे बड़े झूठे को खोजते हैं तो पीएम मोदी का चेहरा सामने आता है। यह सब 17 नवम्बर तक चलेगा। इसका आनंद लेना चाहिए। जब ​​आप लड़ नहीं सकते तो आप ईडी को सामने रख देते हैं। साजिश करने वाले इसके अलावा भला और क्या कर सकते हैं?’ कांग्रेस नेता बघेल ने कहा, ‘पीएम मोदी कहते हैं कि मैं छत्तीसगढ़ से चावल खरीदता हूं और लोग जानते हैं कि आप झूठ बोल रहे हैं। यह सिर्फ जुमलेबाजी है।’

भाजपा की महादेव एप से डील, इसी वजह से कोई काररवाई नहीं का जा रही

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच उठे महादेव एप विवाद पर सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महादेव एप से डील की है और इसी का नतीजा है कि कोई काररवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘हमने महादेव एप के खिलाफ काररवाई की, लेकिन भाजपा अपने राज्यों में ऐसा नहीं कर सकी। हमने आरोपितों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया, उन्हें गिरफ्तार करना आपकी जिम्मेदारी है। महादेव एप अभी भी बंद नहीं हुआ है।’

छत्तीसगढ़ की जनता को कांग्रेस द्वारा चलाई गई योजनाओं पर भरोसा

भूपेश बघेल ने सूबे में दूसरे चरण की वोटिंग से पहले कहा कि यहां पर लोग कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने जिन योजनाओं पर काम किया है, उन पर लोगों को भरोसा है। चूंकि मैं मुख्यमंत्री हूं, इसलिए चुनाव मेरे चेहरे को सामने रखकर लड़ा जा रहा है। चाहे वह कृषि क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, शिक्षा या संस्कृति, हमने सभी क्षेत्रों में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं।’

दूसरे व अंतिम चरण का मतदान 17 नवम्बर को होना है

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है। पहले चरण की 20 सीटों पर गत सात नवम्बर को मतदान हो चुका है, वहीं शेष 70 सीटों पर 17 नवम्बर को मतदान होगा। वोटों की गिनती अन्य चार चुनावी राज्यों – राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के साथ तीन दिसम्बर को होगी।

Exit mobile version