Site icon hindi.revoi.in

भूपेश बघेल का आरोप – भाजपा के अंदर नफरत और हिंसा है, वह सिर्फ सांप्रदायिकता व धर्मांतरण के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही’

Social Share

बस्तर, 1 नवम्बर। नक्सल प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर एक बार फिर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह सिर्फ सांप्रदायिकता और धर्मांतरण के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ रही है।

भूपेश बघेल ने बस्तर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘भाजपा के पास इस चुनाव में केवल दो ही मुद्दे हैं, पहला सांप्रदायिकता और दूसरा धर्मांतरण। भाजपा का काम है कि वह उन्हीं मुद्दों को लेकर भाइयों को आपस में लड़वाती है।’

सीएम बघेल ने आगे कहा, ‘भाजपा के पास न कोई काम है और न वो कोई काम करते हैं, उन्हें तो बस लोगों को एक-दूसरे से लड़ाकर वोट बटोरने और चुनाव लड़ने आता है। दरअसल हिंसा और नफरत भाजपा के अंदर भरी हुई है।’

रमन सिंह के सीएम रहते बस्तर की हरी-भरी धरती खून से लाल हो गई थी

सीएम बघेल ने भाजपा नेता और राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘हम सभी को अच्छे से याद है कि जब रमन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री हुआ करते थे तो इसी बस्तर की हरी-भरी धरती खून से लाल हो गई थी।’

रमन सिंह ने कटाक्ष किया था – बघेल अब महज 40 दिनों के लिए राज्य के सीएम

बघेल के इस हमले से पहले बीते सोमवार को भाजपा नेता रमन सिंह ने उन्हें घेरते हुए कटाक्ष किया था और कहा था कि वह तो अब महज 40 दिनों के लिए राज्य के मुख्यमंत्री हैं।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होना है जबकि सभी पांच राज्यों – छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना व मिजोरम वोटों की गिनती एक साथ तीन दिसम्बर को होगी। मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही इन राज्यों आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

इससे पहले साल 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत दर्ज की थी और तत्कालीन सत्तारूढ़ भाजपा के रमन सिंह सरकार के खिलाफ 90 में से 68 सीटें जीती थीं। वहीं भाजपा को महज 15 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

Exit mobile version