Site icon hindi.revoi.in

गुजरात : भूपेंद्रभाई पटेल ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, अमित शाह समेत कई राज्यों के सीएम रहे मौजूद

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

गांधीनगर, 13 सितम्बर। गुजरात के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल ने सोमवार को अपराह्न यहां राजभवन में एक संक्षिप्त समारोह में शपथ ग्रहण कर लिया। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत व कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

विजय रूपाणी के इस्तीफे के बाद रविवार को लगी पटेल के नाम पर मुहर

ज्ञातव्य है कि गत शनिवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रविवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल के नाम पर मुहर लगी थी। फिलहाल आज भूपेंद्र पटेल ने अकेले शपथ ली और कैबिनेट में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद भूपेंद्र पटेल की कैबिनेट के सदस्य शपथ लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने भूपेंद्र पटेल को दी बधाई

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को ट्वीट कर बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, ‘भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।’

पूर्व सीएम विजय रूपाणी को भी दीं भविष्य की शुभकामनाएं

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने पूर्व सीएम विजय रूपाणी को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘सीएम के रूप में अपने पांच वर्षों के दौरान विजय रूपाणी जी ने कई लोगों के अनुकूल कदम उठाए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।

पहली ही विधायकी में मिल गई मुख्यमंत्री की कुर्सी

गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधानसभा सीट से विधायक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा समय उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की परम्परागत सीट गांधीनगर लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है, जहां से अमित शाह सांसद हैं। दिलचस्प तो यह है कि भूपेंद्र पटेल पहली बार ही विधायक बने थे और अब मुख्यमंत्री की कुर्सी तक जा पहुंचे हैं।

Exit mobile version