Site icon hindi.revoi.in

भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए नेता

Social Share

गांधीनगर, 12 सितम्बर। विजय रूपाणी के इस्तीफे के 24 घंटे बाद ही गुजरात को भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल के रूप में नया मुख्यमंत्री मिल गया है। रविवार को यहां कमलम कार्यालय में गुजरात भाजपा विधायक दल की बैठक में पटेल को सर्वसम्मति से नेता चुना गया। खास बात यह है कि पटेल राज्य में शक्तिशाली पाटीदार समुदाय से आते हैं। ऐसे में भाजपा ने सभी समीकरणों को साधने का प्रयास किया है।

पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर ने किया सीएम के नाम का एलान

केंद्रीय पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के बाद मीडिया के सामने भूपेंद्र पटेल के नाम का एलान करते हुए कहा कि आज हुई बैठक में पटेल को विधायक दल का नेता चुना गया है। विधायक दल की बैठक में तोमर व गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल सहित अन्य नेताओं के साथ मौजूद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है, बहुत अच्छा निर्णय हुआ है।

भूपेंद्र पटेल ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया

राज्य की घाटलोडिया विधानसभा से विधायक 59 वर्षीय भूपेंद्र पटेल ने मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद पार्टी नेतृत्व और राज्य के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। वह आज शाम को ही राज्यपाल से आचार्य देवेंद्र से मुलाकात कर दावा पेश करेंगे।

विधायक दल की बैठक में पीछे बैठे थे भूपेंद्र पटेल

भाजपा विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को पीछे बैठे हुए देखा गया था। उनकी ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है विधायक दल का नेता चुने जाने से पहले पटेल पीछे बैठे हुए थे। वह कैमरे की ओर देखते हैं और मास्क हटाकर अपने हाथ से विक्ट्री का साइन बनकर दिखाते हैं।

विजय रूपाणी ने दी बधाई, बोले – भूपेंद्र भाई जिम्मेदारी निभाने में सक्षम

वहीं कार्यकारी मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बनाए जाने के एलान के बाद ने उन्हें बधाई दी। रूपाणी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडिया के समक्ष कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश उन्नति कर रहा है। ऐसे में अब मुझे आशा है कि भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में गुजरात भी आगे बढ़ेगा और उन्नति करेगा। मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई।’

रूपाणी ने कहा, ‘भूपेंद्र भाई जिम्मेदारी निभाने में सक्षम हैं और हमें पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनावों में उनके नेतृत्व में पार्टी जीत हासिल करेगी।’

आनंदीबेन की घाटलोडिया सीट से रिकॉर्ड मतों से जीते थे पटेल

भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया विधान सभा से विधायक हैं। इसी सीट से गुजरात की पूर्व सीएम और उत्तर प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं। वर्ष 2017 में भूपेंद्र पटेल ने यहां से रिकॉर्ड अंतर से जीत हासिल की थी। इससे पहले वह अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं। उन्होंने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।

Exit mobile version