Site icon hindi.revoi.in

भोले बाबा के वकील का नया दावा : 15-16 लोगों ने भीड़ पर छिड़का जहरीला स्प्रे, इससे भगदड़ मची

Social Share

हाथरस, 7 जुलाई। हाथरस भगदड़ में मौत की वजह को लेकर साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने नया दावा पेश किया है। उन्होंने जहरीली स्प्रे के छिड़काव के चलते दम घुटने से इतने लोगों की मौत की असली वजह बताया है।

भोले बाबा उर्फ सूरजपाल जाटव के वकील एपी सिंह ने रविवार को बताया, ‘हाथरस में सत्संग के बाद हादसा बाबा की बढ़ती लोकप्रियता के खिलाफ एक साजिश है। हादसे के गवाहों ने उनसे संपर्क किया। गवाहों का कहना है कि 15-16 लोग जहरीली गैस के डिब्बे ले जा रहे थे, जिन्हें उन्होंने भीड़ में खोल दिया था, जिससे वहां भगदड़ मच गई। मैंने मारे गए लोगों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट देखी है और इससे पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने से हुई है, न कि किसी अन्य कारण से।’

भगदड़ के पीछे साजिश का आरोप लगाते हुए वकील ने कहा,  जहरीली गैस छोड़ने वालों को भागने में मदद करने के लिए घटनास्थल पर वाहन खड़े थे। हमारे पास सबूत हैं और हम इसे देंगे। जो गवाह हमारे पास आए थे, उन्होंने नाम न छापने का अनुरोध किया है। हम उनके लिए सुरक्षा की मांग करेंगे।’

उल्लेखनीय है कि हाथरस में सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल थीं। भगदड़ के मामले में मुख्य आरोपित देवप्रकाश मधुकर समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

इस बीच हाथरस पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह एक राजनीतिक दल द्वारा संदिग्ध फंडिंग की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा था कि ‘सत्संग’ के मुख्य आयोजक और धन जुटाने वाले थे। स्थानीय सिकंदराराऊ पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में साकार हरि का उल्लेख आरोपित के रूप में नहीं किया गया।

Exit mobile version