Site icon hindi.revoi.in

भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता बनेंगी अग्निवीर, पिता ने बढ़ाया हौसला

Social Share

गोरखपुर, 28 जून। भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला अग्निवीर बनेंगी। उन्होंने फिल्म जगत के अभिनेता-अभिनेत्रियों की संतानों की तरह ग्लैमर जगत में इंट्री का रास्ता न चुन कर इंडियन आर्मी में शामिल होकर रीयल हीरो बनने का फैसला किया है।

जौनपुर में जन्मीं 21 वर्षीया इशिता का सेना और देश सेवा के प्रति जुनून लगातार देखा गया है। इशिता ने इस वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था। उनके राजपथ पर कदमताल की सभी ने तारीफ की थी। रवि किशन ने तब ट्वीट कर बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी।

पिता ने बढ़ाया हौसला

अब बेटी के ‘अग्निवीर’ बनने के फैसले पर पिता रवि किशन ने खुशी जाहिर की है। भाजपा सांसद ने ट्वीट कर भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, ‘सुबह बिटिया बोली कि वह अग्निपथ योजना के तहत सेना में भर्ती होना चाहती है। मैंने उससे कहा, बेटा गो अहेड।’

2022 में एनसीसी के अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस से सम्मानित हैं इशिता

इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई है। वह एनसीसी कैडेट रह चुकी हैं। उन्हें वर्ष 2022 में एनसीसी के एडीजी ने अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस दिया था। कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने उन्हें बेस्ट कैडेट के अवार्ड से भी नवाजा था। इशिता चार भाई-बहन हैं। सबसे बड़ी तनिष्का शुक्ला बिजनेस मैनजर और इन्वेस्टर हैं। दूसरे नंबर रीवा शुक्ला बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। रवि किशन का एक बेटा भी है। उसका नाम सक्षम शुक्ला है।

Exit mobile version