टोक्यो, 29 अगस्त। टोक्यो पैरालंपिक खेलों में रविवार को भारत का खाता खुल गया, जब टेबिल टेनिस खिलाड़ी भाविनाबेन पटेल रजत पदक जीतने में सफल रहीं। महिला एकल क्लास 4 वर्ग के फाइनल में भाविना को विश्व नंबर एक चीनी स्पर्धी झाउ यिंग ने 11-7, 11-5, 11-6 से मात दी। फिलहाल भाविना पैरालंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।
A #Silver medal #IND will remember ❤️
Bhavina Patel's incredible #Paralympics campaign ends with a podium finish as she loses out to #CHN's Zhou Ying 11-7, 11-5, 11-6 in her Class 4 #ParaTableTennis final! 🏆
Thank you for the moments 😃 pic.twitter.com/j8GcnHDtDL
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 29, 2021
24 घंटे पूर्व चीन की ही झांग मियाओ पर पांच गेमों की संघर्षपूर्ण जीत के सहारे फाइनल में पहुंचीं 34 वर्षीया भाविना ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी, लेकिन दो बार की पूर्व चैंपियन चीनी दिग्गज ने लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और मात्र 19 मिनट में आसान जीत दर्ज कर ली।
विश्व नंबर एक झाउ यिंग के नाम तीसरा स्वर्ण पदक
भाविना को इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले ग्रुप मैच में भी झाउ के खिलाफ पराजय झेलनी पड़ी थी। झाऊ का पैरालंपिक खेलों में यह तीसरा स्वर्ण और कुल छठा पदक है। उन्होंने बीजिंग और लंदन खेलों में भी स्वर्ण पदक जीते थे।
पीएम मोदी बोले – विलक्षण भाविना ने इतिहास रच दिया
The remarkable Bhavina Patel has scripted history! She brings home a historic Silver medal. Congratulations to her for it. Her life journey is motivating and will also draw more youngsters towards sports. #Paralympics
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2021
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाविनाबेन से फोन पर बात की और इस उपलब्धि पर उन्होंने बधाई दी। इसके पूर्व उन्होंने ट्वीट किया, ‘विलक्षण भाविना पटेल ने इतिहास रच दिया! वह ऐतिहासिक रजत पदक के साथ घर आएंगी। उसके लिए बधाई। उनकी जीवन यात्रा प्रेरित करने वाली है और अधिक युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करेगी।’