नई दिल्ली, 27 सितम्बर। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को आहूत ‘भारत बंद’ पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा, “हमारा ‘भारत बंद’ सफल रहा और हमें किसानों का पूरा समर्थन मिला। हम सब कुछ सील नहीं कर सकते थे क्योंकि हमें लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाना था।”
‘हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो रही’
गौरतलब है कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 10 माह से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन की कड़ी में संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर सोमवार को ‘भारत बंद’ का आयोजन किया गया था। सुबह छह बजे से अपराह्न चार बजे तक आयोजित इस बंद को कांग्रेस, बसपा व राजद सहित कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया था। हालांकि केंद्र सरकार की बेरुखी पर टिकैत ने निराशा भी निराशा भी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन कोई बातचीत नहीं हो रही है।’
भारत बंद को अभूतपूर्व व ऐतिहासिक बनाने के लिए देशभर के किसान, मजदूर, छात्रों कर्मचारियों व ट्रेड यूनियन सहित युवाओं और व्यापारियों का हार्दिक आभार जिन्होंने परेशानी सहकर भी भारत बंद का समर्थन किया ।#BharatBandh pic.twitter.com/iYbneQAu5m
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) September 27, 2021
हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखा बंद का व्यापक असर
किसानों के इस ‘भारत बंद’ का असर विशेष रूप से हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिखा। इस दौरान विभिन्न जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने राजमार्गों और प्रमुख सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। कई स्थानों पर वे रेल की पटरियों पर भी बैठ गए, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि देश का ज्यादा हिस्सा इससे प्रभावित नहीं दिखा।
उत्तर भारत में ट्रेनों के रद होने या देरी से चलने और सीमा पार आवाजाही को रोकने वाले बड़े पैमाने पर यातायात जाम के कारण लोगों को दिक्कत हुई। बंद का अधिकतर असर गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा सहित दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में दिखा, जहां से रोजाना हजारों लोग कामकाज के सिलसिले में सीमा पार करते हैं।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और गाजीपुर बॉर्डर खोला गया
फिलहाल भारत बंद की निर्धारित अवधि समाप्त होते ही किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे खोल दिया। इसी के साथ गाजीपुर बॉर्डर को भी खोल दिया गया।
सोनीपत में किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली किया
उधर सोनीपत में किसानों ने रेलवे ट्रैक खाली कर दिया। किसान सोनीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठे थे। वे चार बजते ही उठ कर चले गए। उन्होंने कहा कि बंद सफल रहा और प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।
भाकियु (भानु गुट) के अध्यक्ष ने ‘भारत बंद’ को बताया आतंकी हरकत
हालांकि बंद के दौरान किसान संगठन दो फाड़ भी होता दिखा, जब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने संयुक्त किसान मोर्चा के ‘भारत बंद’ को आतंकी हरकत बताया है। भानु प्रताप ने एटा में मीडिया से कहा कि ‘भारत बंद’ का कोई सहयोग ना करे। इसका विरोध करें। उन्होंने कहा कि ऐसे संगठन, जो आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं, उनको सरकार दबाने की कोशिश करे।
कुंडली बॉर्डर पर आंदोलनरत एक किसान की मौत
इस बीच कुंडली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल पंजाब के एक किसान की दोपहर को मौत हो गई। शुरुआती जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेज दिया। मृतक की पहचान पंजाब के जिला जालंधर के गांव खेला के रहने वाले बघेल राम (55) के तौर पर हुई है, जो कुंडली बॉर्डर पर जारी आंदोलन में शामिल होने आए थे।