Site icon hindi.revoi.in

भारत विकास परिषद, बोपल शाखा द्वारा अहमदाबाद में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

Social Share

अहमदाबाद : भारत विकास परिषद, बोपल शाखा द्वारा रविवार सुबह मणिपुर गांव, अहमदाबाद स्थित सेवा अकादमी प्रांगण में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिसमें शाखा के पदाधिकारियों, सदस्यों और उनके परिवारजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अधिक जानकारी देते हुए मिडिया संयोजक डॉ राजेश भोजक ने बताया कि ईस कार्यक्रम में लगभग 300 वृक्षों के पौधे रोपे गए, जिन्हें बोपल शाखा के सदस्यों द्वारा प्रायोजित किया गया था। पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी ने सामूहिक रूप से योगदान दिया।

इस कार्यक्रम का संयोजन  सतीश भाई ठाकर ने किया, जबकि सह-संयोजक के रूप में प्रो. मयूरभाई वांझा, रवि भाई लालचंदानी और  पंकजभाई व्यास ने योगदान दिया। पर्यावरण संयोजक के रूप में राजेशसिंह प्रजापति, अध्यक्ष प्रवीणभाई राखोलिया, मंत्री नीरवभाई भट्ट, कोषाध्यक्ष भावेशभाई ठक्कर और महिला संयोजिका श्रीमती पायल बेन व्यास सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

Exit mobile version