Site icon hindi.revoi.in

भारत जोड़ो यात्रा अगले 36 घंटों के लिए स्थगित, जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम और आतंकी खतरा

Social Share

जम्मू, 25 जनवरी। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब डेंजर जोन में प्रवेश कर गई है। यह खतरा जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर प्राकृतिक भी है तो आतंकी भी हो सकती है।

हालांकि दावा किया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण यात्रा अगले 36 घंटों के लिए स्थगित कर दी गई है। लेकिन अधिकारी दबे स्वर में मानते हैं कि बदतर नेशनल हाईवे पर 26 जनवरी पर छाए आतंकी खतरे के कारण यात्रा को सुरक्षा मुहैया करवाना अब बेहद मुश्किलभरा कार्य हो गया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने 27 जनवरी को पूर्वाह्न बजे फिर से यात्रा की शुरूआत करने की बात कही है। हालांकि सुरक्षा के मामले पर दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाले सीआरपीएफ के डीआईजी आप्रेशन्स आलोक अवस्थी दावा करते थे कि नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा का जिम्मा उनका है और वह इसे मानते थे कि भारत जोड़ो यात्रा के कारण यह जिम्मेदारी और बढ़ गई है।

कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना

सुरक्षाधिकारियों ने हिदायत दी थी कि गणतंत्र दिवस पर बढ़ते खतरे के कारण लोगों को दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। साथ ही मौसम विभाग की उन चेतावनियों पर भी ध्यान देने के लिए कहा गया है, जिसमें बताया गया है कि आज और कल नेशनल हाईवे के साथ साथ जम्मू संभाग व कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में जोरदार बर्फबारी की उम्मीद है।

सुरक्षाधिकारी का दावा – यात्रा पर मंडरा रहा प्राकृतिक और आतंकी दोनों खतरा

एक सुरक्षाधिकारी के अनुसार रामबन व बनिहाल के आगे भारत जोड़ो यात्रा पर प्राकृतिक के साथ-साथ आतंकी खतरा भी मंडरा रहा है। उनका कहना था कि राहुल गांधी को आगे की यात्रा कई स्थानों पर बख्तरबंद वाहन के अंदर बैठ कर करने की सलाह दी गई है। एक सूत्र के मुताबिक, अब भी आतंकी जहां चाहे वहां मार करने की क्षमता रखते हैं और पिछले 15 दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में होने वाली आतंकी हमलों आदि की घटनाएं इसका सबूत हैं।

Exit mobile version