Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से लड़ाई : बच्चों की वैक्सीन पर भारत बायोटेक का ट्रायल पूरा

Social Share

नई दिल्ली, 21 सितम्बर। कोरोना महामारी से लड़ाई के बीच बच्चों के लिए एक अच्छी खबर आई, जब पूरी तरह स्वदेशी कोरोनारोधी वैक्सीन कोवैक्सीन की निर्माता कम्पनी भारत बायोटेक ने घोषणा कर दी कि बच्चों पर वैक्सीन का उसका ट्रायल पूरा हो गया है। ज्ञातव्य है कि कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के शिकार होने की आशंकाएं जाहिर की गई हैं।

भारत बायोटेक कम्पनी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों पर परीक्षण का डेटा अगले हफ्ते भारतीय औषधि नियंत्रक महानिदेशक (डीजीसीआई) के समक्ष प्रस्तुत करेगी। भारत में अब तक बच्चों का टीकाकरण शुरू नहीं हो पाया है।

ज्ञातव्य है कि एक दिन पहले ही फाइजर कम्पनी ने भी दावा किया था कि उसकी वैक्सीन पांच से 11 साल के उम्र वर्ग के बच्चों पर प्रभावी है। फाइजर ने पांच से 11 साल उम्र वर्ग के बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल पूरा हो जाने की जानकारी दी थी।

कोवैक्सीन का उत्पादन दो करोड़ डोज तक बढ़ाने की योजना

भारत बायोटेक ने यह भी कहा है कि वह कोवैक्सीन का उत्पादन करीब दो करोड़ डोज तक बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मौजूदा वक्त कम्पनी कोवैक्सीन की साढ़े तीन करोड़ डोज का उत्पादन कर रही है। कम्पनी की योजना कोवैक्सीन का उत्पादन साढ़े पांच करोड़ डोज तक पहुंचाने की है।

Exit mobile version